अम्ब पहुंचे बावा को क्वारंटाइन सेंटर धुसाड़ा भेजा

जिला में क‌र्फ्यू लगने के बाद उपमंडल अम्ब में ही फंसे पंजाब के एक साधू को अम्ब पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर धुसाड़ा में भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Apr 2020 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 06:20 AM (IST)
अम्ब पहुंचे बावा को क्वारंटाइन सेंटर धुसाड़ा भेजा
अम्ब पहुंचे बावा को क्वारंटाइन सेंटर धुसाड़ा भेजा

संवाद सहयोगी, अम्ब : जिला में क‌र्फ्यू लगने के बाद उपमंडल अम्ब में ही फंसे पंजाब के एक साधू को अम्ब पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर धुसाड़ा में भेजा है। उक्त बावा करीब डेढ़ महीने से हिमाचल के ही अगल-अलग धार्मिक क्षेत्रों में रह रहा था लेकिन कोरोना वायरस के चलते 24 मार्च को लगाए गए क‌र्फ्यू के चलते वह चितपूर्णी में ही फंस गया। चितपूर्णी से चलकर किसी तरह लोहारा पहुंचा। यहां लोहारा स्थित गौर खड्ड में शिव मंदिर में शरण लिए हुए था। बुधवार को कुठेड़ा खैरला मस्जिद में रुके आठ जमातियों सहित मौलवी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर क्षेत्र में फैलने के बाद लोहारा के लोग भी काफी सहम गए। लोगों ने बावा को मंदिर से चले जाने के लिए कहा। बावा जंगल से होता हुआ अम्ब पहुंच गया। यहां पर पुलिस ने उसे संदिग्ध अवस्था में घूमते देखकर हिरासत में लेकर उसकी स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटर धुसाड़ा में भेज दिया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने की है।

chat bot
आपका साथी