नकल रोकने में शिक्षक निभाएं दायित्व : सोनी

प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा नकल रोकने में शिक्षक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:39 PM (IST)
नकल रोकने में शिक्षक निभाएं दायित्व : सोनी
नकल रोकने में शिक्षक निभाएं दायित्व : सोनी

संवाद सहयोगी, हरोली

प्रदेश शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा नकल रोकने में शिक्षक अहम भूमिका निभा सकते हैं। बोर्ड परीक्षा संचालन, निरीक्षण या सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने में कोई कसर नहीं रखेगा लेकिन परीक्षा केंद्रों में शिक्षकों का दायित्व है कि वे नकल रोकने में सहयोग करें। सोनी बन विहारी नंद ब्रह्माचारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोह मेंआए थे। उन्होंने जिले भर के प्रधानाचार्यो व मुख्याध्यापकों से बैठक की। कहा बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में परीक्षा का संचालन, मूल्यांकन व पाठ्यक्रम है। परीक्षाएं होने वाली हैं, उसमें नकल को रोकना मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए जिलास्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है इस वर्ष नकल में गिरावट आएगी। कहा शिक्षा का क्षेत्र समग्र है, जिसे टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता। बोर्ड में एनसीआरटी का पाठ्यक्रम लागू हो गया है। बोर्ड का प्रयास है कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया जाए।

---------------------------

मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग चिंताजनक

कहा बच्चों द्वारा मोबाइल फोन का अत्यधिक प्रयोग और कुंठा से ग्रसित होना चिंताजनक है। इसके लिए विद्यालयों या पाठ्यक्रमों में ऐसी गतिविधियों को शामिल किया जाएगा, जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक रूप से विकास हो सके। इसके साथ ही क्लीन एवं ग्रीन वातावरण को लेकर भी विद्यालय कार्य करेंगे।

---------------------

बच्चों को ऊर्जा एवं जलसंरक्षण को लेकर भी जागरूक किया जाएगा

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा प्रदेश के विभिन हिस्सों में जाकर वहां के अध्यापक वर्ग से मिलकर शिक्षा के प्रति होने वाले प्रयासों पर विचार-विमर्श करने की ओर कार्य शुरू किया है। क्योंकि स्कूली वातावरण में भौगोलिक परिवर्तन लाने होंगे, जिसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। हमारी परंपरा में गुरु का विशेष स्थान रहा है, इसलिए उनका सम्मान बरकरार रखना जरूरी है। इससे पहले डॉ. सोनी ने बैठक में स्कूल मुखियाओं से परीक्षा आयोजन एवं प्रबंधों को लेकर चर्चा की। उनसे सुझाव भी लिए। उनके साथ प्रधानाचार्य रूपचन्द शर्मा, पीटीई जगदीश राम, सतपाल ¨सह, राजेश कौशल सहित जिला के सभी प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी