नकड़ोह में 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच

अंकुर संस्था के सौजन्य से ल्युमिनस उद्योग के लाही कार्यक्रम के अंतर्गत नकड़ोह पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 05:21 PM (IST)
नकड़ोह में 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच
नकड़ोह में 85 लोगों की स्वास्थ्य जांच

संवाद सूत्र, गोंदपुर बनेहड़ा : अंकुर संस्था के सौजन्य से ल्युमिनस उद्योग के लाही कार्यक्रम के अंतर्गत नकड़ोह पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. तरनजीत ¨सह ने तकरीबन 85 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की तथा मरीजों के नि:शुल्क टेस्ट किये व दवाईयां वितरित कीं। लाही कार्यक्रम की सुपरवाइजर भारती ने बताया कि नकड़ोह में हर सोमवार को इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसका क्षेत्र के लोग लाभ उठा रहे हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में ल्युमिनस उद्योग की यह बहुत बड़ी पहल है और जिला ऊना के अंब, गगरेट, बंगाणा में भी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में अभिषेक, ज्योति, प्रियंका, दीक्षा तथा अवंतिका ने भी अपना सहयोग दिया

chat bot
आपका साथी