बिलों का भुगतान न होने पर पेंशनरों में रोष

हिम आंचल पेंशनर्स संघ अम्ब शाखा की बैठक मंगलवार को देवी मंदिर अम्ब में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 06:40 PM (IST)
बिलों का भुगतान न होने पर पेंशनरों में रोष
बिलों का भुगतान न होने पर पेंशनरों में रोष

संवाद सहयोगी, अम्ब : हिम आंचल पेंशनर्स संघ अम्ब शाखा की बैठक मंगलवार को देवी मंदिर अम्ब में हुई। अध्यक्षता अम्ब शाखा के प्रधान रमेश भरद्वाज ने की। मंगलवार को हुई ैठक में पेंशनरों ने इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी जताई कि सालों से लंबित पड़े उनके बिलों का बजट न होने की वजह से भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा पेंशनरों ने वर्ष 2003 के उपरांत लगे कर्मचारियों के ह़क में पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग उठाई। बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए संघ के महासचिव देवराज शांडिल ने कहा सरकार से बार-बार अनुरोध करने पर भी 65, 70, 75 वर्ष के उपरांत मिलने वाले लाभ को मूल पेंशन में मर्ज करने के लिए सरकार द्वारा अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। उन्होंने दो सितंबर को अम्ब में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय के समक्ष भी अपनी बात रखी थी। बैठक में समस्त पेंशनरों ने सरकार से उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान करने की मांग उठाई थी। इस मौके पर जिला प्रतिनिधि योगराज धीमान, उत्तम चंद शर्मा, मेहर ¨सह राजन, प्रेम दत्त शर्मा, धर्मपाल, जीआर चौधरी, रशपाल ¨सह, गीता देवी, तरसेम चंद, रमेश कुमार, जगदीश राम चौधरी, जगदीश राम व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी