नियमों के पालन से ही सफर और ¨जदगी होंगे सुरक्षित

दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत 'जान है, तो जहान है' जागरूकता कार्यक्रम को संतोषगढ़ के पुरी फि¨लग स्टेशन पर आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 06:20 PM (IST)
नियमों के पालन से ही सफर और ¨जदगी होंगे सुरक्षित
नियमों के पालन से ही सफर और ¨जदगी होंगे सुरक्षित

संवाद सहयोगी, संतोषगढ़ : दैनिक जागरण के सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत 'जान है, तो जहान है' जागरूकता कार्यक्रम को संतोषगढ़ के पुरी फि¨लग स्टेशन पर आयोजित किया गया। अध्यक्षता फि¨लग स्टेशन के प्रबंधक मोहित पुरी ने की। वहीं संतोषगढ़ चौकी से यातायात पुलिसकर्मी परमजीत ¨सह व होमगार्ड दिलीप ¨सह मौजूद रहे। कार्यक्रम में एएनएम स्कूल टाहलीवाल के लगभग 21 बच्चों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। बच्चों में यातायात नियमों को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।

परमजीत ¨सह ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा 18 वर्ष होने एवं लाइसेंस बनाने के बाद ही दोपहिया तथा अन्य वाहन को चलाएं। यातायात नियमों पर जागरूकता न केवल किसी की व्यक्ति विशेष जिम्मेदारी है, बल्कि हम सबको मिलकर इसके लिए आगे आने की जरूरत है। इससे हमारे आसपास सड़क पर हो रहे हादसों पर अंकुश लग सकता है। अधिकतर सड़क हादसे यातायात नियमों की अवहेलना के कारण होते हैं। इस पहलू पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट वाले चोपहिया वाहन चालकों सहित अन्यों को बच्चों तथा दैनिक जागरण की टीम के साथ मिलकर यातायात निमयों का पालन करने का संदेश दिया। बिना हेलमेट यहां आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाकर भविष्य में भी हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। पुरी फि¨लग स्टेशन से वीरभद्र चौक तक जागरूकता रैली का आयोजन किया। यातायात नियमों पर कराई गई प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आर्यन दिवेद्वी, दूसरे स्थान पर कीर्ती शर्मा तथा तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से वंशिका व कोमल रहीं। कार्यक्रम में योगदान के लिए एएनएम स्कूल की ओर से पहुंची इंचार्ज अध्यापिका सपना धीमान को भी सम्मानित किया गया।

----------------------

यातायात नियमों पर जागरूकता जरूरी : मोहित पुरी

पुरी फिलिंग स्टेशन के प्रबंधक मोहित पुरी ने कहा दुखद है कि जिला ऊना में कई सड़क हादसे ऐसे होते हैं जिनमें नियमों की पूरी तरह से अवहेलना की गई होती है। कई बार हम वाहन चलाते समय नियमों की अनदेखी कर फोन पर बाते करते हैं। हेलमेट नहीं पहनते हैं। छोटी सी गलती खुद की व दूसरों की जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। दैनिक जागरण के माध्यम से सामाजिक सरोकार के मुद्दे यहां उठाए जाते हैं, वहीं यातायात नियमों पर जागरूकता अभियान भी एक अच्छी पहल है। जरूरत तो लोगों व हम सबको आगे आकर इसमें सहयोग करने की है।

--------------

ये रहे मौजूद

एएनएम इंटरनेशनल स्कूल टाहलीवाल के बच्चों में हरसिमरन कौर, कोमल, इशा, अंजलि, वंशिका, अनीशा, तान्या, इशिता, अंबिका, सानिया, कुसुम, कीर्ती, राघव, अंशुल, विकास, अनिरुद्ध, हर्षित आदित्य, आर्यन, जाह्नवी, राघव व फि¨लग स्टेशन से सतीश पुरी, लक्की पुरी, ¨पकराज पुरी, पंकज राजू, गुरनाम, संजीव, राजेश, नरेश समेत दैनिक जागरण उप कार्यालय ऊना की टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी