स्वच्छता ही सेवा मुहिम से जुड़ा परवाणू

संवाद सूत्र, परवाणू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 15 सितंबर से गांधी जयंती तक स्वच्छता ही स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 06:14 PM (IST)
स्वच्छता ही सेवा मुहिम से जुड़ा परवाणू
स्वच्छता ही सेवा मुहिम से जुड़ा परवाणू

संवाद सूत्र, परवाणू : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 15 सितंबर से गांधी जयंती तक स्वच्छता ही सेवा मुहीम की शुरुआत की है। स्वच्छता ही सेवा मुहीम के चलते जहां सारा देश इसमें जुट रहा है वहीं परवाणू में भी इसकी शुरुआत कर इसे इस मुहीम से जोड़ने के लिए सासद वीरेंद्र कश्यप ने रविवार को परवाणू में इस अभियान की शुरुआत की। कश्यप ने परवाणू के सेक्टर 1ए से इस मुहीम की शुरुआत की जिसमें परवाणू के करीब 100 से अधिक लोगों ने अपना योगदान दिया। इसमें सुबोध गुप्ता की अध्यक्षता में माइक्रोटेक के करीब 20 से 25 कर्मचारियों ने अपना योगदान दिया। महिला आयोग की अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने स्थानीय लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री के सपने को साकार रूप देने के लिए सबको मिल जल कर काम करना होगा। उन्होंने इसके लिए माइक्रोटेक कंपनी के मालिक व पीआईए के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता तथा स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया तथा सेक्टर 1ए के पार्क के लिए तीन लाख की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर नगर परिषद् अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ,पार्षद निशा शर्मा , मूल राज शर्मा,अशवनी भसीन, विमल कशयप व् पीआइए संचालक संदीप प्रभाकर मौजूद रहे।

परवाणू को मिलेंगे अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी

स्वछता ही सेवा मुहीम के दौरान जहां शिमला लोकसभा क्षेत्र के सासद वीरेंद्र कश्यप ने परवाणू को स्वच्छ बनाने की बात कही वहीं नगर परिषद अध्यक्ष ठाकुर दास ने सासद से परवाणू के लिए कार्यकारी अधिकारी की माग करते हुए कहा की परवाणू के कार्यकारी अधिकारी को सोलन का कार्यभार देने से परवाणू के कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। परवाणू के लिए जल्द जल्द कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति की जाए, ताकि रुके हुए कायरें को जल्द पूरा कर परवाणू को स्वच्छ बनाया जा सके, उनकी इस बात पर कश्यप ने आश्वासन दिया की इस पर जल्द ही गौर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी