वाहनों की फिटनेस का नहीं कोई ख्याल

सुनील शर्मा, बीबीएन चंद पैसों के लालच में अपनी और लोगो की जान को जोखिम में डालने वालों की बद्दी म

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 09:06 PM (IST)
वाहनों की फिटनेस का नहीं कोई ख्याल

सुनील शर्मा, बीबीएन

चंद पैसों के लालच में अपनी और लोगो की जान को जोखिम में डालने वालों की बद्दी में कोई कमी नहीं हैं। ऊपर से पुलिस व आरटीओ प्रशासन भी इन पर जमकर मेहरबान है। सैकड़ों वाहन सड़कों पर अनफिट अवस्था में दौड़ रहे है मगर कोई उन्हे रोकता नजर नहीं आता। आरटीओ व पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते सड़कों पर आए दिन नए नए जुगाड़ से तैयार वाहन चलते नजर आ रहे है लेकिन उन पर कार्रवाई न के बराबर है। औद्योगिक नगर बीबीएन के उद्योगों में लगाए गए ट्रक व ट्रैक्टर अपनी आयु भी पूरी कर चुके है मगर फिर भी उनका दोहन किया जा रहा है। बद्दी की सड़कों पर मेड इन झुग्गी वाहनों की खूब भरमार लगी हुई है। झुग्गियों में जुगाड़ से प्रवासी कामगारों ने ऐसे मोटर वाहन तैयार कर लिए हैं जो कानून में तो कहीं दर्ज नहीं है मगर सड़कों पर खूब जगह बना ली है। आगे से मोटर साइकल और पीछे रेहड़ी लगाकर चलने वाले यह वाहन सब्जी विक्रेता, माल ढुलाई और लोगो को ढोने में भी उपयोग किए जा रहे है। हैरानी इस बात की है कि यहा बीबीएन में इनकी संख्या 500 से अधिक पहुच गई है मगर अब तक प्रशासन की नींद नहीं टूटी है।

आरटीओ को करनी चाहिए चेकिंग : विद्या रतन

नालागढ़ ट्रक ऑपरेटर यूनियन के प्रधान विद्या रतन ने कहा कि ट्रक यूनियन में 10 वर्षो से अधिक पुराना कोई ट्रक नहीं है। उद्योगों ने कुछ ट्रक अपने लगाए है जो काफी पुराने है। इसके साथ ही पंजाब व हरियाणा से आने वाले ट्रकों से भी अधिक धुआं निकलता है और पासिंग के बिना होते है। विद्या रत्‍‌न ने कहा कि आरटीओ प्रशासन को समय-समय पर नाका लगाकर इसकी पड़ताल करनी चाहिए।

नाका लगाकर की जाती है चेकिंग : आरटीओ

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डॉ. मोहन लाल मेहता ने कहा कि आरटीओ कार्यालय की टीम समय-समय पर नाका लगाकर वाहनों को कब्जे में करती है। इसके साथ ही बिना लाइसेंस व अन्य कमियों के चलने वाले वाहनों के चालान भी काटे जाते है।

chat bot
आपका साथी