कबाड़ पर राजनीति करने वालों को फटकार

रणेश राणा, बद्दी उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के एक दिवसीय बद्दी दौरे के दौरान एक बार फिर दून

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 06:44 PM (IST)
कबाड़ पर राजनीति करने वालों को फटकार

रणेश राणा, बद्दी

उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री के एक दिवसीय बद्दी दौरे के दौरान एक बार फिर दून विस की राजनीति गर्मा गई है। मंत्री के कबाड़ के मामले पर तीखे बयानों से क्षेत्र में महौल गर्माया रहा। अंदर ही अंदर मंत्री ने अपनी ही पार्टी के उन नेताओं को भी आईना दिखा दिया जो कि बीबीएन के उद्योगों में कबाड़ को लेकर राजनीति करते है और उद्यमियों को धमकाते है। आरोप है कि बीबीएन के 80 फीसद उद्योगों में काग्रेस समर्थित लोगों के कबाड़ के ठेके है।

जीएसटी पर बद्दी के बीबीएनआईए सभागार में आयोजित सभागार में उस समय चुप्पी छा गई, जब मंत्री ने कबाड़ का राग छेड़ दिया। उन्होंने कहा कि कबाड़ के नाम पर उद्योगों को डरा धमका कर काम लेने वाले लोग सुधर जाएं और शात प्रदेश को बदनाम न करे। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में कार्य संस्कृति विकसित करनी है इसलिए विभाग को ऑनलाईन किया जा रहा है, ताकि भ्रष्टाचार न हो। ट्रक यूनियन से भी ज्यादा भाडे़ को लेकर बैठकर बात की जाएगी, ताकि उद्योग भी चले और यूनियन को भी नुकसान न हो। प्रयास है कि किसी भी प्रकार की शिकायत हिमाचल आने वाले निवेशक को न हो। मंत्री ने सम्मेलन के दौरान बाकायदा एक नया प्रपत्र जारी किया जिसमें कहा कि अब इसमें सबको पंजीकृत होना पडेगा। प्रत्येक उद्योग लिखकर देगा कि उसका किस श्रेणी का कितना कबाड़ निकलता है और वह किस पंजीकृत स्क्रैप डीलर को स्क्रैप दे रहा है सबका हिसाब रखना होगा। बीबीएन के विभिन्न अधिकारियों में चल रही खींचतान पर पत्रकार सम्मेलन में उठाए गए सवालों पर मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि बीबीएन के सुनियोजित विकास का जिम्मा बीबीएन विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। सभी काम बीबीएनडीए के तहत होंगे और हो भी रहे है। गौरतलब है कि गत दिनों नालागढ़ में हुई बैठक में कुछ अधिकारियों ने कहा कि रामशहर चौक जिसका निर्माण बीबीएनडीए ने किया था और उदघाटन मंत्री ने किया था पर सवाल उठाए गए थे। यहा पर अधिकारी एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं रखते। रामशहर चौक बारे कहा गया था इसका डिजाईन व निर्माण सही नहीं है इसलिए हादसों को बढावा मिल रहा है। बीबीएन में सब कुछ ठीक है और बीबीएनडीए ही सर्वोच्च आधारभूत सरचना एजेंसी है जो बिलकुल ठीक काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी