अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी किए सम्मानित

नाहन अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 06:49 AM (IST)
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी किए सम्मानित
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी किए सम्मानित

जागरण संवाददाता, नाहन : अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही बच्चों के वार्षिक परिणाम भी घोषित किए गए। माता पदमावती एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा खूब समा बांधा। विद्यालय के मुख्याध्यापक आरए प्रभाकर ने विद्यालय की उपलब्धियां प्रस्तुत कीं। इसके बाद सत्र 2018-19 के शैक्षणिक परिणाम पत्र तथा मुख्यातिथि अनिल जैन ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। वार्षिक परीक्षा परिणामों में छठी कक्षा में नंदिनी ने पहला, आरना ने दूसरा और संभव ने तीसरा स्थान हासिल किया। सातवीं कक्षा में विनय प्रथम, जिया द्वितीय तथा शा भवी तृतीय स्थान पर रही। आठवीं कक्षा में गगौरीशा, ताबीश नारू और आमीन तथा नौवीं कक्षा में माहिका परमार, विधिका शर्मा और मैत्री जैन क्रमश पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। जमा एक के विज्ञान संकाय में सूर्याश ने पहला, अवनीश राणा ने दूसरा और मिरान ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर मनीष जैन वाइस प्रिंसिपल सपना सोलंकी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी