कल विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मिलेंगी बसें

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की एसएफआइ इकाई के कार्यकर्ताओं ने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Jul 2018 06:00 PM (IST) Updated:Fri, 06 Jul 2018 06:00 PM (IST)
कल विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र 
तक जाने के लिए मिलेंगी बसें
कल विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक जाने के लिए मिलेंगी बसें

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला की एसएफआइ इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कुलपति को मागपत्र सौंपा। एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि रविवार को विद्यार्थियों की नीट व जेआरएफ की परीक्षा शिमला में अलग-अलग जगहों पर होनी है इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन बसों चलाए ताकि विद्यार्थी समय पर परीक्षा केंद्र में पहुंच सकें। माग को जायज मानते हुए कुलपति ने बसों को चलाने का निर्णय लिया है। आइएसबीटी से दो बसें पंथाघाटी व मैहली तक चलेंगी। दो बसें लक्कड़ बाजार से संजौली व ढली चौक तक चलेंगी। सभी बसें सुबह सात बजकर 45 मिनट पर समरहिल चौक से चलेंगी।

chat bot
आपका साथी