बद्दी-नालागढ़ के 12 स्कूलों में दी दबिश

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने नालागढ़ व बद्दी के एक दर्जन स्कूलों की औचक निरीक्षण कर स्कूलों की रिकॉर्ड चेक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 09:43 PM (IST)
बद्दी-नालागढ़ के 12 स्कूलों में दी दबिश
बद्दी-नालागढ़ के 12 स्कूलों में दी दबिश

संवाद सूत्र, नालागढ़ : प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने नालागढ़ व बद्दी के 12 स्कूलों की औचक निरीक्षण किया। उपशिक्षा निदेशक ने इसकी रिपोर्ट बनाकर निदेशक को भेज दी है। विभाग की इस कार्रवाई से वीरवार को निजी स्कूलों में हड़कंप मचा रहा। उपशिक्षा निदेशक श्रवण चौधरी ने अपनी टीम के साथ बद्दी के बीएल सेंट्रल, पीसी कैंब्रिज, नव आदर्श, ऋषि आदर्श, भोजिया विद्यापीठ, नव ज्योति व शिवालिक साइंस स्कूल आदि का रिकॉर्ड खंगाला। उन्होंने फीस स्ट्रक्चर, वर्दी, किताबें, कॉपियां, ट्रांसपोर्ट का कार्य के रिकॉर्ड को जांचा। चौधरी ने बताया कि अधिकांश स्कूलों में रिकॉर्ड के मुताबिक ही कार्य हुआ है। इसकी रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियों को भेज दी है। टीम में कुंडलू स्कूल के प्रधानाचार्य पवन कुमार भारद्वाज, रामशहर के प्रधानाचार्य अनिल द्विवेदी, मझौली स्कूल के अधीक्षक हेमराज भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी