सोलन जिले में कोरोना के 252 नए केस

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 09:44 PM (IST)
सोलन जिले में कोरोना के 252 नए केस
सोलन जिले में कोरोना के 252 नए केस

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को नौ संकमितों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 869 नए मामले आए, जबकि 526 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 8777 हो गई है। सोलन जिले के कसौली स्थित पाइनग्रोव स्कूल में 49 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिले में रविवार को संक्रमण के 252 केस आए।

कागड़ा में इस महामारी से चार और लोगों की जान चली गई। वहीं शिमला में दो लोगों की मौत हुई, जबकि किन्नौर, सिरमौर और मंडी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। शिमला में 31 वर्षीय पुरुष और किन्नौर में 35 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। रविवार को कोरोना की जाच के लिए 7353 सैंपल लिए गए, जिसमें से 2609 नेगेटिव आए, जबकि 4400 की रिपोर्ट आनी है। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 76456 हो गई है। अभी तक 66479 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

उधर, आइजीएमसी शिमला के प्रिंसिपल डा. रजनीश पठानिया वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के एक माह बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए। उनके गले में खराश थी। कोरोना जाच के लिए उनका सैंपल लिया गया, जिसमें उनकी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोलन में 252 केस

प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में सोलन में 252, कागड़ा में 133, मंडी में

108, सिरमौर में 93, कुल्लू में 72, ऊना में 67, हमीरपुर में 66, चंबा में 33, शिमला में 21, बिलासपुर व लाहुल स्पीति में 11-11और किन्नौर में दो नए मामले आए हैं।

एक दिन में 8830 को लगी वैक्सीन

प्रदेश में रविवार को 45 वर्ष से अधिक आयु के 8830 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है। इसमें साठ वर्ष तक की आयु के 6283 को जबकि इससे अधिक आयु के 2547 वरिष्ठ नागरिकों को पहली डोज दी गई। अभी तक साठ वर्ष से अधिक आयु के 528824 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। वहीं 45 से साठ वर्ष तक कि आयु के 491016 को पहली डोज दी गई है।

chat bot
आपका साथी