अगले वर्ष सरकारी कर्मियों को चार छुट्टियां कम

2020 में हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को पिछले साल के मुकाबले चार छुट्टियां कम मिलेगी। चार त्योहार रविवार को आएंगे। ऐसे मे चारों दिन मिलने वाली छुट्टियां कम हो गई है। पूरे साल में सरकारी कर्मचारियों को 23 छुट्टियां ही मिलेगी हालांकि पहले ये 27 दिन की रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 07:12 PM (IST)
अगले वर्ष सरकारी कर्मियों को चार छुट्टियां कम
अगले वर्ष सरकारी कर्मियों को चार छुट्टियां कम

जागरण संवाददाता, शिमला : वर्ष 2020 में हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों को पिछले साल के मुकाबले चार छुट्टियां कम मिलेंगी। चार त्योहार रविवार को आएंगे। ऐसे में इन चार दिनों में मिलने वाली छुट्टियां कम हो गई हैं।

सरकारी कर्मचारियों को अगले वर्ष 23 छुट्टियां ही मिलेंगी। अगले वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, नौ फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 30 अगस्त को मुहर्रम और 25 अक्टूबर को दशहरा रविवार को होगा। महिला कर्मचारियों को तीन अवकाश अतिरिक्त मिलेंगे। उन्हें रक्षा बंधन, भैया दूज व करवा चौथ का अवकाश मिलेगा। शिमला में उपायुक्त शहर में दो अतिरिक्त अवकाश करने की अधिसूचना अलग से करेंगे। मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने अगले वर्ष होने वाली छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर दी है।

chat bot
आपका साथी