कहां खो गई हेली टैक्सी : मुकेश अग्निहोत्री

मुख्यमंत्री जयरम ठाकुर हेलीटेक्सी को शुरु करने के लिए बहुत उत्साहित थे अब कहां गई जयराम कह हेली टेक्सी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री प्रैस को जारी बयान में जय राम सरकार से पूछा है की उनकी बहुचर्चित हेली टैक्सी योजना कहां खो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:20 PM (IST)
कहां खो गई हेली टैक्सी
: मुकेश अग्निहोत्री
कहां खो गई हेली टैक्सी : मुकेश अग्निहोत्री

राज्य ब्यूरो, शिमला : नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में हेली टैक्सी शुरू करने के लिए उत्साहित थे। भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के बाद अब हेली टैक्सी कहां है?

मुकेश अग्निहोत्री ने यहां जारी बयान में भाजपा सरकार से पूछा कि बहुचर्चित हेली टैक्सी योजना कहां खो गई है? मुख्यमंत्री दावा करते थे कि उन्होंने शासकीय हेलीकॉप्टर को हेली टैक्सी में बदल दिया मगर अब सरकार खामोश है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हेली टैक्सी की उड़ान रोकी है या इसमें अफसरशाही ने अड़ंगा लगा दिया है। क्या सरकार ने आनन-फानन में तमाम पहलुओं पर गौर किए बिना योजना शुरू कर दी थी। यह फैसला पहले गलत था या अब गलत है, सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए। हेली टैक्सी के संबंध में कई जगह लगे होर्डिग भ्रम पैदा करते हैं। बेहतर होगा कि साकार ऐसे होर्डिग हटा ले। सरकार ने गत बजट में जो 30 योजनाएं दी थीं, उनमें से अधिकतर शुरू नहीं हो पाई हैं। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना पिट गई है जबकि इसे बेरोजगारी दूर करने के लिए रामबाण के तौर पर प्रचारित किया गया था। मुख्यमंत्री मेधा योजना शुरू नहीं हो सकी है। स्कूलों में वर्दी व बैग योजना भी सिरे नहीं चढ़ी। सरकार पूरा साल योजनाओं के प्रति उदासीन रही और अपने विजन डॉक्यूमेंट में भी दिलचस्पी नहीं ली। अगले बजट से पहले सरकार को पिछला हिसाब देना चाहिए। हालत यह है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है जो जायज नहीं है। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना सरकार ने ठप कर दी जो बेरोजगारों से धोखा है।

chat bot
आपका साथी