शहर में अगले सप्ताह तय हो सकती है पानी की नई दर

जागरण संवाददाता शिमला प्रदेश की राजधानी शिमला में अगले वित्तीय वर्ष में पानी की दर क्या हा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 10:35 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 10:35 PM (IST)
शहर में अगले सप्ताह तय हो सकती है पानी की नई दर
शहर में अगले सप्ताह तय हो सकती है पानी की नई दर

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश की राजधानी शिमला में अगले वित्तीय वर्ष में पानी की दर क्या होगी, इस पर जल्द ही शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड (एसजेपीएनएल) की बैठक होनी प्रस्तावित है। एसजेपीएनएल के निदेशक मंडल के आजाद सदस्यों के साथ अधिकारियों की बैठक अगले सप्ताह हो सकती है। इसमें निगम के टैरिफ पर चर्चा की जा सकती है, हालांकि कोरोना काल के दौरान पानी की नई दर में ज्यादा बढ़ोतरी होने की उम्मीद न के बराबर है। हाईकोर्ट के आदेश अनुसार 10 फीसद पानी की दर बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है।

शहर में निगम के 30 हजार पानी के कनेक्शन हैं। हालांकि पेयजल कनेक्शन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर को दिए जाने वाले पानी की दर निगम को 113 प्रति हजार लीटर की दर से पड़ती है। इसे निगम घरेलू उपभोक्ता को 15 से 16 रुपये प्रति 1000 लीटर की दर से दे रहा है। वहीं कामर्शियल और मकान बनाने के लिए दिए जाने वाले कनेक्शन में भी पानी की दर 47 रुपये से ज्यादा नहीं है। ऐसे में निगम को आर्थिक तौर पर बेहतर बनाने और लंबे समय के लिए चलाने के लिए क्या-क्या फैसले लिए जाने हैं, इस पर समिति की बैठक प्रस्तावित है। इसमें शिमला जल प्रबंधन निगम के आजाद सदस्य, नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली, शिमला जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक धर्मेद्र गिल सहित अन्य शाखा से जुड़े हुए अधिकारी मौजूद रहेंगे। शहर में हर साल बढ़ती हैं पानी की दरें

शहर में हर साल पानी की दरों में इजाफा किया जाता है। इसमें 10 फीसद की बढ़ोतरी की जाती है। इसे पहली अप्रैल से लागू किया जाना प्रस्तावित है। इसको लेकर निगम के पार्षद भी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि पानी में बढ़ोतरी का फैसला निगम की मासिक बैठक में आने के बाद ही लागू किया जाए, लेकिन प्रशासन हर बार इसे बढ़ा देता है। इस बार आने वाले दिनों में पानी की दरों को लेकर सदन से लेकर शहर में हंगामे की स्थिति पैदा होती दिख रही है।

chat bot
आपका साथी