कॉलेज के एक हजार मेधावियों को मिलेंगे लैपटॉप

हिमाचल के कॉलेजों के मेधावियों को भी लैपटॉप बांटे जाएंगे। इस संबंण में प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:35 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:35 PM (IST)
कॉलेज के एक हजार मेधावियों को मिलेंगे लैपटॉप
कॉलेज के एक हजार मेधावियों को मिलेंगे लैपटॉप

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल के कॉलेजों के मेधावियों को भी लैपटॉप बांटे जाएंगे। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दोबारा प्रस्ताव तैयार किया है। इसे शुक्रवार को मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद कॉलेज के मेधावियों को भी लैपटॉप देने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे।

उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार प्रस्ताव में दो विकल्प दिए गए हैं। कॉलेज के एक हजार मेधावियों व स्कूलों के 10 हजार मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का प्रस्ताव है। प्रस्ताव में इसके अलावा दूसरा विकल्प भी है। यदि पिछले साल के बजट के मुताबिक ही इस साल बजट खर्च करना है तो कॉलेज के 900 मेधावी विद्यार्थियों और स्कूल के नौ हजार मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप दिया जाएगा। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पिछले नौ महीने के दौरान कई बार सरकार को मंजूरी के लिए पत्र भेजा गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया है। सरकार ने वर्ष 2011 में स्कूलों में मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना शुरू की थी। इसके तहत दसवीं व जमा दो के मेधावियों को लैपटॉप दिए जाते हैं। इसमें दसवीं व जमा दो के विद्यार्थियों की संख्या बराबर होती है। बीते वर्ष करीब 18 करोड़ की लागत से दस हजार से अधिक लैपटॉप खरीदे गए थे। शिक्षा विभाग के पास शैक्षणिक सत्र 2017-18 के मेधावियों के लिए लैपटॉप खरीदने को लेकर भी बजट उपलब्ध है लेकिन सरकार को निर्देश न मिलने के कारण मामला लटक गया है। इन शैक्षणिक सत्र के विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप

शैक्षणिक सत्र,लैपटॉप बांटे

2011-12,4000

2012-13,5000

2013-14,7500

2014-15,10202

2015-16,10079 मंजूरी मिलने पर शुरू होगी प्रक्रिया

प्रस्ताव दोबारा तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।

डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, निदेशक, उच्चतर शिक्षा निदेशालय

chat bot
आपका साथी