कसौली गोलीकांड मामले में डीएसपी को मिली क्लीनचिट

परवाणू के पूर्व डीएसपी रमेश शर्मा को मिली क्लीनचिट, गृह विभाग ने जारी किए आदेश, पहले पूर्व एसपी को क्लीनचिट मिली थी।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 12:47 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:47 PM (IST)
कसौली गोलीकांड मामले में डीएसपी को मिली क्लीनचिट
कसौली गोलीकांड मामले में डीएसपी को मिली क्लीनचिट

शिमला, राज्य ब्यूरो। बहुचर्चित कसौली गोलीकांड को लेकर चार्जशीट किए गए परवाणू के पूर्व डीएसपी रमेश शर्मा को अब क्लीनचिट मिल गई है। सरकार ने उनके खिलाफ चार्जशीट ड्रॉप कर दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किए। रमेश शर्मा अब स्टेट सीआइडी में सेवाएं दे रहे हैं। हाल ही में सोलन के पूर्व एसपी मोहित चावला को भी सरकार ने क्लीनचिट दी थी। वह अब राज्यपाल के एडीसी के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने इस मामले में गत मई में 14 अधिकारियों और कर्मचारियों को चार्जशीट किया था। इनमें से पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसमें सोलन के पूर्व एसपी मोहित चावला, परवाणू के डीएसपी रहे रमेश शर्मा, कसौली के पूर्व एसएचओ दिलीप सिंह, धर्मपुर के एसएचओ मदन ठाकुर व कसौली के नायब तहसीलदार जगपाल सिंह शामिल है।

तत्कालीन एसपी व डीएसपी को इससे पहले सोलन से ट्रांसफर किया गया था। इसके 24 दिनों के भीतर उन्हें सस्पेंड करने के आदेश थमाए गए थे। इस मामले में हुई कार्रवाई में कांस्टेबल नागेंद्र पुलिस चौकी सायरी, एचएचसी हेमंत पुलिस थाना दाड़लाघाट, कांस्टेबल संजीव कुमार थाना धर्मपुर, महिला कांस्टेबल चंपा, ऊषा, शारदा, कांस्टेबल ईश्वर व नरेंद्र को भी शामिल किया गया था।

सोलन के एसपी ने पहले 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया। बाद में डीसी के आदेश पर इन्हें जिलों से बाहर भेजा गया। इनके खिलाफ विभागीय जांच बिठा दी गई थी।

क्या था मामला

कसौली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध होटलों को गिराने के दौरान होटल व्यवसायी विजय ठाकुर ने सहायक नगर नियोजन अधिकारी शैलबाला पर गोलियां चलाई थीं। इससे शैलबाला की मौत हो गई थी। वहीं, लोक निर्माण विभाग का बेलदार गुलाब सिंह घायल हो गया था। उसकी बाद में पीजीआइ चंडीगढ़ में मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी