हिमाचली प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे विद्यार्थी

राज्य ब्यूरो, शिमला : कॉलेज में प्रवेश चाहिए तो हिमाचली प्रमाण पत्र लेकर आओ, वरना प्रवेश नह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 07:09 PM (IST)
हिमाचली प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे विद्यार्थी
हिमाचली प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे विद्यार्थी

राज्य ब्यूरो, शिमला : कॉलेज में प्रवेश चाहिए तो हिमाचली प्रमाण पत्र लेकर आओ, वरना प्रवेश नहीं मिलेगा। इस शर्त ने कॉलेजों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों के भी होश उड़ा दिए हैं। इन दिनों कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है और 25 जून अंतिम तारीख है। कॉलेज प्रशासन हिमाचली प्रमाणपत्र नहीं होने की स्थिति में प्रवेश नहीं दे रहे।

वहीं, शिक्षा निदेशालय के मुताबिक हिमाचली प्रमाणपत्र की शर्त केवल स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। इसके अतिरिक्त इस प्रमाण पत्र का कोई औचित्य नहीं है। छात्राओं को स्कूल से उच्च शिक्षा मुफ्त दी जा रही है। इस प्रमाणपत्र की जरूरत छात्रों के लिए अनावश्यक तौर पर बताई जा रही है। उधर, कॉलेजों में प्रवेश का सोमवार को आखिरी दिन है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन के आदेश के बाद विद्यार्थी हिमाचली प्रमाणपत्र के लिए के लिए तहसीलों के चक्कर काटने को मजबूर।

-------------

नहीं चलता डोमिसाइल

प्रवेश के लिए यदि किसी छात्र ने डोमिसाइल बनवाया है तो उसकी कोई मान्यता नहीं है। शिमला में तहसील कार्यालय में जमा दो के बाद कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को हिमाचली प्रमाणपत्र बनवाने के लिए चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

------------

कॉलेज में प्रवेश के लिए हिमाचली प्रमाणपत्र की शर्त का उद्देश्य छात्र को सरकार की ओर से उपलब्ध सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। यदि कोई छात्र प्रमाणपत्र नहीं देता है तो वह किसी भी प्रकार की स्कालरशिप योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकता।

-डॉ. अरुण कुमार शर्मा, सचिव शिक्षा।

chat bot
आपका साथी