कार खाई में गिरी, बच्चे सहित चार लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के बनूटी से 13 किलोमीटर दूर कायना इलाके में एक आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 03:00 AM (IST)
कार खाई में गिरी, बच्चे 
सहित चार लोगों की मौत
कार खाई में गिरी, बच्चे सहित चार लोगों की मौत

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के बनूटी से 13 किलोमीटर दूर कायना इलाके में एक आल्टो कार खाई में गिरने से बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।

चयावला गांव निवासी देवेंद्र (30) पुत्र चेत राम बुधवार को अपनी कार (एचपी 63-6116) में अपने ही गांव के निवासी चुन्नी लाल (65) पुत्र वेद राम के साथ तग्याली की ओर जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे गायत्री (35) पत्नी कुबेर निवासी तगयाली, पूनम (33) पत्नी सुनील व नर्वदा (28) पत्नी संतोष अपने तीन बच्चों के साथ बस से उतरीं जिन्होंने देवेंद्र से लिफ्ट ली। इससे कार में ओवरलोडिंग हो गई। आधा किलोमीटर का सफर करने के बाद तंग सड़क पर कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में चालक देवेंद्र, गायत्री, पूनम और हेमंत (4) पुत्र सुनील निवासी तगयाली की मौत हो गई जबकि चुन्नी लाल, सचिन (5) पुत्र कुबेर, काव्या (5) पुत्री संतोष और नर्वदा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया। आइजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है। वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

chat bot
आपका साथी