बागवानों को श्रमिक उपलब्ध करवाने में सरकार असफल : छाजटा

जागरण संवाददाता शिमला जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने आरोप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:19 AM (IST)
बागवानों को श्रमिक उपलब्ध करवाने में सरकार असफल : छाजटा
बागवानों को श्रमिक उपलब्ध करवाने में सरकार असफल : छाजटा

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने आरोप लगाया कि सेब सीजन शुरू होते ही बागवानों की हितैषी होने का ढिंढोरा पीटने वाली सरकार की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि बार-बार चेताने के बावजूद सेब सीजन को लेकर सरकार ने समय रहते तैयारियां नहीं की। नतीजतन सरकार की लापरवाही का खामियाजा बागवानों को भुगतना पड़ रहा है। बागवानों को श्रमिक उपलब्ध करवाने में सरकार असफल साबित हुई। जो बागवान अपने स्तर पर श्रमिक ला रहे है, उनसे निजी बस ऑपरेटर व टैक्सी चालक मनमाने दाम वूसल रहे हैं। जहां दो हजार रुपये टैक्सी का किराया लगता था, वहां पांच हजार वसूले जा रहे हैं। इसके साथ ही नियमों के अनुरूप बागवान अपने स्तर पर श्रमिकों को संस्थागत क्वारंटाइन करवा रहे हैं लेकिन उसकी एवज में भी बागवानों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। छाजटा ने कहा कि जुब्बल कोटखाई के विधायक एवं भाजपा नेता नरेंद्र बरागटा ने भी एक कार्यक्रम के दौरान बागवानी मंत्री को बागवानों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने की बात कह चुके हैं। सेब के साथ प्रदेश की आर्थिक जुड़ी हुई है, ऐसे में सरकार ने यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए तो आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव में इसके परिणाम भुगतने को भाजपा की सरकार तैयार रहे।

chat bot
आपका साथी