जेपी नड्डा बोले: राज्‍य में अपनी सरकार न होने से थम जाता है विकास, जयराम सरकार को मजबूती प्रदान करें

BJP Working President JP Nadda भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने हिमाचल सरकार को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Fri, 27 Dec 2019 02:06 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 02:38 PM (IST)
जेपी नड्डा बोले: राज्‍य में अपनी सरकार न होने से थम जाता है विकास, जयराम सरकार को मजबूती प्रदान करें
जेपी नड्डा बोले: राज्‍य में अपनी सरकार न होने से थम जाता है विकास, जयराम सरकार को मजबूती प्रदान करें

शिमला, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने हिमाचल सरकार को दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी। जेपी नड्डा ने कहा प्रदेश में अथाह विकास हो रहा है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने से दोहरा विकास हो रहा है। प्रदेश में अपनी सरकार नहीं होती तो विकास रुक जाता है। दोनों जगह अपनी सरकार होने से हिमाचल के लिए एम्‍स मिलते ही तुरंत जमीन हस्‍तांतरित कर काम शुरू कर दिया। पहले तीस साल में एक मेडिकल कॉलेज मिला, जबकि पिछले तीन साल में तीन मेडिकल कॉलेज हिमाचल को मिले हैं। नड्डा ने कहा दोनों जगह सरकार होने से ही विकास का पहिया दौड़ सकता है, इसलिए जयराम की सरकार को मजबूती प्रदान करें।

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कांग्रेस ने वोट लेने और जनता को लड़ाने का काम किया, जबकि भाजपा ने जोड़ने का काम किया है। कभी कांग्रेस ने कोई रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं किया यह भाजपा सरकार में जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करती है और पारदर्शिता लाती है। केंद्र सरकार ने पांच माह में महत्वपूर्ण निर्णय लिए, जिसमें देश को एक सूत्र में पिरोया गया और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के समय हुआ है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति को पूरा करने वाली ऐसी शख्सियत का यहां आना बहुत बड़े गर्व की बात है। अटल बिहारी वाजपेयी आए थे तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश को आैद्योगिक पैकेज दिया था। जिससे बद्दी-बारोटीवाला में औद्योगिक विकास हुआ। इसी तरह नरेंद्र माेदी ने 2014 में हिमाचल सरकार को पैकेज दिए, प्रदेश के लिए 90 फीसद ऐड केंद्र सरकार ही देती है।

chat bot
आपका साथी