शिक्षा विभाग में 221 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट नियुक्त

प्रदेश के शिक्षा विभाग में 221 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आइटी(जेओए) की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार ने आदेश जारी किए हैं। इनकी नई जगह तैनाती भी हो गई है। यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से हुई थी। कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे विभाग को इससे बड़ी राहत मिली है। नियुक्ति पत्र में कई शर्तें जोड़ी गई है। नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। इसमें 59100- 20200 वेतनमान और 1950 ग्रेड पे मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 07:33 PM (IST)
शिक्षा विभाग में 221 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट नियुक्त
शिक्षा विभाग में 221 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट नियुक्त

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा विभाग में 221 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) आइटी की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार ने आदेश जारी किए हैं। इन जेओए की तैनाती भी हो गई है। यह भर्ती कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से हुई थी।

कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे विभाग को इन कर्मियों की नियुक्ति से राहत मिली है। नियुक्ति पत्र में कई शर्ते जोड़ी गई हैं। नियुक्ति अनुबंध आधार पर की गई है। जेओए को 59100- 20200 वेतनमान और 1950 ग्रेड पे मिलेगी। अगर शैक्षणिक दस्तावेज जाली पाए गए तो नियुक्ति रद होगी। साथ ही आपराधिक मामला भी दर्ज होगा। चयनित अभ्यर्थियों को 15 दिनों के भीतर संबंधित शिक्षण संस्थानों में ज्वाइन करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो माना जाएगा कि अभ्यर्थी नौकरी करने का इच्छुक नहीं है। ऐसी सूरत में भी नौकरी नहीं रहेगी।

chat bot
आपका साथी