20 ने पास की नायब तहसीलदार की परीक्षा

राज्य लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के साक्षात्कार का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। बीस अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा पास की है।

By Edited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 07:10 PM (IST)
20 ने पास की नायब तहसीलदार की परीक्षा
20 ने पास की नायब तहसीलदार की परीक्षा

जेएनएन, शिमला: राज्य लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के साक्षात्कार का परिणाम मंगलवार को घोषित किया। साक्षात्कार 20 अभ्यर्थियों ने पास किया है। नायब तहसीलदार पद के लिए 47,185 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 4206 अभ्यर्थियों के आवेदन रद हुए।

बीस अगस्त, 2017 को आयोजित छंटनी परीक्षा 26,699 अभ्यर्थियों ने दी। छंटनी परीक्षा 436 अभ्यर्थी ही पास कर पाए। इनमें से 384 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठे जिसे 64 ने पास किया। इन्हें आयोग ने साक्षात्कार के लिए बुलाया था। इनमें से 20 अभ्यर्थियों का चयन नायब तहसीलदार के लिए किया गया है।

रोल नंबर,नाम 950233,आशीष ठाकुर 200895,सतिंद्र जीत 301593,गिरीराज 407207,रजत सेठी 204213,नितेश ठाकुर 600828,साजन 106968,पूजा शर्मा 106910,अनिल राणा 102647,अभिषेक चौहान 500124,जय सिंह 300561,ललित कुमार 302170,संकल्प गौतम 201368,राधिका 500930,रमेश कुमार चौहान 102015,निशा आजाद 500341,अजय कुमार 950468,सुभाष कुमार 502699,अनुज शर्मा 106546,रेखा देवी 600758,परीक्षित कुमार

(हालांकि परिणाम प्रकाशन में पूरी सावधानी बरती गई है मगर किसी त्रुटि के लिए दैनिक जागरण जिम्मेदार नहीं होगा।)

chat bot
आपका साथी