जांच के लिए शिमला पहुंची सीबीआइ टीम

जागरण संवाददाता, शिमला : कोटखाई में छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच के लिए सीबीआइ टीम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 01:00 AM (IST)
जांच के लिए शिमला
पहुंची सीबीआइ टीम
जांच के लिए शिमला पहुंची सीबीआइ टीम

जागरण संवाददाता, शिमला : कोटखाई में छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की जांच के लिए सीबीआइ टीम वीरवार को शिमला पहुंच गई। सीबीआइ (चंड़ीगढ़) के एसपी रामगोपाल अपनी टीम के साथ आए हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने इस संबंध में पुष्टि नहीं की है। सीबीआइ शुक्रवार को इस संबंध में मामला दर्ज करेगी।

सूत्रों के अनुसार सीबीआइ टीम शुक्रवार सुबह पुलिस मुख्यालय पहुंच कर एसआइटी से मामले की रिपोर्ट, सारे सुबूत व दस्तावेज कब्जे में लेगी। इस टीम में दो डीएसपी शामिल किए गए हैं। सीबीआइ इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों से भी पूछताछ करेगी। सीबीआइ की गुप्तचर टीम ने इस मामले में न्यूज कटिंग, वीडियो क्लिप व सोशल मीडिया में वायरल सूचनाएं भी एकत्रित कर ली हैं। सीबीआइ आरोपियों व संदेह के दायरे में आने वाले युवकों का नार्को टेस्ट भी करवा सकती है। अगर ऐसा होता है तो मामले में कई खुलासे हो सकते हैं। एसआइटी के गठन के बाद मामले की जांच बदलने के आरोप सामने आए थे। प्रदेश की जनता को सीबीआइ से निष्पक्ष जांच की उम्मीद है। मारी गई छात्रा के जीजा कामेश्वर खिम्टा ने कहा कि सीबीआइ जल्द से जल्द इस मामले की जांच करे। शुरू से लेकर हर तथ्य की जांच होनी चाहिए।

इन सवालों को खंगालेगी सीबीआइ

-पुलिस के रिकॉर्ड में क्या-क्या कमियां हैं?

-एसआइटी का गठन क्यों व किस आधार पर किया गया?

-दुष्कर्म जंगल में हुआ या फिर कहीं और?

-जिन आरोपियों को इस मामले में पकड़ा गया, क्या वे असली आरोपी हैं?

-सोशल मीडिया पर वायरल युवकों के फोटो के पीछे की हकीकत क्या है?

-सूरज की थाने में हत्या किस बजह से हुई?

-गिरफ्तार आशीष की इस मामले में क्या भूमिका है?

-पुलिस ने किस आधार पर आशीष को सबसे पहले गिरफ्तार किया?

-जब एसआइटी ने पूरा मामला सुलझा दिया तो आशू का लिंक क्यों नही ढूंढ पाए?

-वाहन चालक राजू छात्रा को कितने समय से जानता था?

-पुलिस को छात्रा की जुराब क्यों नहीं मिल पाई?

-छात्रा के पुराने स्कूली दोस्त के एंगल को पुलिस क्यों छुपा रही है?

-संदेह के आधार पर दो युवकों का डीएनए टेस्ट क्यों करवाया गया?

chat bot
आपका साथी