शमकोर नहीं पहुच पाई प्रशासन की टीम

संवाद सूत्र, ज्यूरी : विकास खंड रामपुर के पंद्रह बीस क्षेत्र की जघोरी पंचायत के शमकोर में बरसात से म

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 08:46 PM (IST)
शमकोर नहीं पहुच पाई प्रशासन की टीम

संवाद सूत्र, ज्यूरी : विकास खंड रामपुर के पंद्रह बीस क्षेत्र की जघोरी पंचायत के शमकोर में बरसात से मार्ग बाधित हो गया है क्योंकि मांग पर भारी मलबा गिरा है। इसका जायजा लेने के लिए प्रशासन की ओर से बनाई गई चार सदस्यीय टीम नहीं पहुंच पाई है। पंचायत प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि जघोरी गाव के लिए जाने वाली सड़क पर भारी मलबा आने से बाधित हो गया है। इसे खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। शमकोर गाव में कई दिनों से भूस्खलन के कारणों पत्थरों का गिरना जारी है। इस कारण गाव के करीब 35 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है। इसकी सूचना पंचायत प्रधान तहसीलदार रामपुर को दी थी। ग्रामीणों ने कहा कि गाव के पीछे की पहाड़ी में लगातार दरारें पड़ रही हैं। इसा कारण गाव को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों को इस बात का भय सता रहा है कि यदि कहीं पहाड़ी पूरी तरह से दरकती है तो गाव के कई मकान उसकी चपेट में आ सकते है, लेकिन कोई विकल्प न होने के कारण उन्हे मजबूरन खतरे के साए में रातें गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है। स्थिति का जायजा लेने के लिए गठित टीम में एसडीएम रामपुर, लोक निर्माण विभाग के जेई, ब्लॉक जेई ब्लॉक और कानूनगो को टीम में शामिल हैं।

दोबारा भेजी जाएगी टीम

रामपुर के तहसीलदार विवेक नेगी ने बताया कि शमकोर गाव की सड़क बंद होने से जाच टीम मौके पर नहीं जा पाई। उन्होंने कहा कि वीरवार को टीम दोबारा मौके के लिए रवाना होगी।

chat bot
आपका साथी