शहीदी दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

By Edited By: Publish:Sun, 23 Mar 2014 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Mar 2014 06:42 PM (IST)
शहीदी दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

संवाद सहयोगी, शिमला : सीटू एरिया कमेटी शिमला ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु के शहीदी दिवस के मौके पर रोटरी क्लब माल रोड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर नगर निगम उपमहापौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। शिविर में करीब 103 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर उप महापौर टिकेंद्र पंवर राज्य सचिव विजेंद्र मेहरा, किशोरी ढटवालिया व विनोद विरसांटा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीनों शहीदों ने राजनीतिक आजादी के साथ आर्थिक व सामाजिक आजादी की बात की थी, जो आज भी मुक्कमल नहीं हो पाई है।

आज भी देश में 77 फीसद जनता 20 रुपये प्रतिदिन में गुजारा करने को मजबूर हैं। अधिकांश छात्र उच्च शिक्षा से वंचित है और मजबूर है। इसके साथ मजदूरों का शोषण चरम है। श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ रही हैं। अमीरी और गरीबी में खाई करके बहुराष्ट्रीय कंपनियों व नैगम घरानों को फायदा पहुंचाने की साजिशें जारी है। देश में किसान आत्महत्या कर रहे है व पिछले 18 साल में लगभग 2 लाख 50 हजार किसान आत्महत्या कर चुके हैं। देश में गरीबी, भुखमरी, बेराजगारी व भ्रष्टाचार में इजाफा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी