दवा विक्रेता क्षय रोग के प्रति किए जागरूक

मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत सुंदरनगर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन सुंदरनगर में किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीएमओ रोहांडा डॉ. अविनाश ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अ¨रदम रॉय उपस्थित रहे। कार्यशाला में जिला मंडी के छह खंडों के दवा विक्रेताओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सहभागिता के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश क्षय रोग के सलाहकार डॉ. र¨वद्र ने कार्यशाला में उपस्थित दवा विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में क्षय रोग देश व प्रदेश में भंयकर रूप धारण कर चुकी है। इस पर नियंत्रण करना बहुत आवश्यकता हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 04:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 04:04 PM (IST)
दवा विक्रेता क्षय रोग के प्रति किए जागरूक
दवा विक्रेता क्षय रोग के प्रति किए जागरूक

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत सुंदरनगर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीएमओ रोहांडा डॉ. अविनाश ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अ¨रदम रॉय उपस्थित रहे।

कार्यशाला में जिला मंडी के छह खंडों के दवा विक्रेताओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सहभागिता के बारे में जानकारी दी गई। प्रदेश क्षय रोग के सलाहकार डॉ. र¨वद्र ने कहा वर्तमान में क्षय रोग देश व प्रदेश में भंयकर रूप धारण कर चुका है। इस पर नियंत्रण करना बहुत आवश्यकता हो गया है। अगर इस पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले सालों में इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वर्ष 2022 तक प्रदेश को क्षय रोग मुक्त करने की बात कही है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों की समान सहभागिदारी सुनिश्चित की गई है।

उन्होंने बताया कि सरकार ने शेड्यूल एच-1 दवाइयों को बेचने और उचित रखरखाव और क्षय रोगियों का पंजीकरण पूरे विवरण सहित रखना अनिवार्य किया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को दवा निरीक्षक के माध्यम से सीएमओ कार्यालय में इसकी रिपोर्ट देना कानूनी तौर पर जरूरी किया गया है। कोताही बरतने पर दवा विक्रेता के लिए कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों व सूची एच-1 की दवाइयों के पंजीकरण के लिए दस्तावेज जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कार्यशाला में केमिस्ट एंड ड्रग जोन सुंदरनगर के प्रधान ब्रहृम दास चौहान, महासचिव विशाल गुप्ता, प्रेस सचिव अमित सैनी, ड्रग इंस्पेक्टर रिना, कमल ठाकुर समेत सुंदरनगर जोन के दवा विक्रेता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी