शिकारी देवी-कमरूनाग में सात इंच हिमपात, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी है कमरूनाग व शिकारी देवी में सात इंच तक बर्फबारी हो चुकी है।

By Edited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 08:30 AM (IST)
शिकारी देवी-कमरूनाग में सात इंच हिमपात, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
शिकारी देवी-कमरूनाग में सात इंच हिमपात, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

गोहर, जेएनएन। जिला के कमरूनाग व शिकारी देवी में करीब सात इंच ताजा हुआ है। ऊंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। इसको देखते हुए एसडीएम सराज ने पूरे सराज क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। उपमंडल कार्यालय में थुनाग में समस्त अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई। इसमें बर्फबारी के हालात से निपटने के लिए गहन चर्चा की गई।

एसडीएम सराज सुरेंद्र कुमार मोहन ने सराज के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में बर्फबारी की आपदा से निपटने के लिए नोडल अधिकारियों नियुक्ति करते हुए आदेश जारी किए कि बर्फबारी के दौरान कांढा, लेहगला, जंजैहली तथा भाटकीधार, मगरूगला अवरूद्ध रहते हैं। इन सड़कों से बर्फ हटाने के लिए समय रहते जेसीबी तथा आवश्यक मशीनरी व लेबर के साथ-साथ उपकरणों का उचित प्रबंध किया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को आदेश किए गए कि जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण स्वस्थ्य केंद्रों में किया जाए। सिंचाई एवं जनस्वास्थय व दूरसंचार तथा विद्युत विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

प्राकृतिक आपदा के दौरान पुलिस बल, गृह रक्षक तथा सर्व वालंटियर व समाजसेवी संस्थाओं की सेवाओं को लेने के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। बर्फबारी के दौरान किसी तरह की कोताही सहन नहीं होगी। एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने बताया शिकारी देवी की चोटियों पर बर्फबारी जारी है। लोग सुरक्षित स्थान पर ही रहें। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी