महिलाओं से दु‌र्व्यवहार करने वाला सहकारी सभा सचिव सस्पेंड

राशन लेने आने वाली महिलाओं के साथ कथित तौर पर दु‌र्व्यवहार करने वाले सहकारी सभा सीमित के सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:59 PM (IST)
महिलाओं से दु‌र्व्यवहार करने वाला सहकारी सभा सचिव सस्पेंड
महिलाओं से दु‌र्व्यवहार करने वाला सहकारी सभा सचिव सस्पेंड

सुरेंद्र शर्मा, मंडी

राशन लेने आने वाली महिलाओं के साथ कथित तौर पर दु‌र्व्यवहार करने वाले सहकारी सभा सीमित के सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है। नाचन क्षेत्र की द हाटेश्वरी सहकारी सभा सीमित के सचिव को विभाग ने प्रारंभिक जांच में दोषी पाया है। सचिव के खिलाफ जांच बिठा दी गई है। नाचन क्षेत्र की द हाटेश्वरी सहकारी सभा सीमित के सचिव के खिलाफ महिला मंडल तमरोह की महिलाओं ने पिछले दिनों मोर्चा खोलते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। महिलाओं ने बाकायदा बैठक आयोजित कर सचिव के दु‌र्व्यवहार की शिकायत सहकारी सभा के असिस्टेंट रजिस्ट्रार से कर सचिव को निकालने की मांग की थी।

दैनिक जागरण ने सात सितंबर के अंक में सचिव ने महिलाओं से किया दु‌र्व्यवहार, शीर्षक से समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। महिलाओं का तर्क यह भी था कि राशन लाने के लिए सोसायटी जाना उनके लिए खतरे से खाली नहीं रहता है। हालांकि कुछ रोज पूर्व भी एक मामले में सचिव के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन दबाव के चलते दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया गया था लेकिन तमरोह महिला मंडल की सदस्य किसी दबाव में नहीं आई। शिकायत मिलने पर सहकारी सभा मंडी की ओर से दी हाटेश्वरी सहकारी सभा सीमित की प्रबंधन कमेटी को समन जारी किया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए सहकारी सभा सीमित ने सचिव को सस्पेंड करने की अनुशंसा की है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार कार्यालय में भी सचिव को तलब कर उससे पूछताछ की गई।

-----------------

प्रबंधन समिति ने सचिव के निलंबन की अनुशंसा की है। प्रारंभिक पूछताछ में सचिव दोषी प्रतीत होता है। जांच पूरी होने तक निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं।

रजनीश कुमार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, सहकारी सभा मंडी।

chat bot
आपका साथी