गलमा कोटलू कूहल की नहीं ले रहा कोई सुध

सहयोगी, रिवालसर : बल्ह क्षेत्र की गलमा पंचायत की सैकड़ों बीघा जमीन को सींचने के लिए अभी तक सिंचाई योज

By Edited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 04:44 PM (IST)
गलमा कोटलू कूहल की 
नहीं ले रहा कोई सुध
गलमा कोटलू कूहल की नहीं ले रहा कोई सुध

सहयोगी, रिवालसर : बल्ह क्षेत्र की गलमा पंचायत की सैकड़ों बीघा जमीन को सींचने के लिए अभी तक सिंचाई योजना शुरू नहीं हुई है। गलमा पंचायत की गलमा कोटलू एक, कोटलु दो, गलमा रोपा, नलबाड़ी के लिए वर्षो पहले स्वीकृत हुई लेकिन विभाग अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाया है। गलमा कोटलू कूहल से किसान अपने खेतों की ¨सचाई करते थे। कुछ साल से कूहल की मरम्मत न होने से ¨सचाई सुविधा बंद है। आलम यह है कि सैकड़ों बीघा जमीन बंजर बनने के कगार पर है। कूहल के निर्माण कार्य में हो रही देरी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। गलमा कोटलू कुल्ह की दुर्दशा को लेकर पंचायत के लोग कई बार आबकारी एवं कराधन मंत्री प्रकाश चौधरी से मिल चुके हैं। कूहल निर्माण में हो रही देरी का मामला जिला शिकायत निवारण समिति की 21 फरवरी को भी मंडी में छाया रहा। गलमा पंचायत के मनोज कुमार, दुर्गा राम, गिरधारी लाल, मोहन लाल ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त कुल्ह के पानी से खेतों को ¨सचाई सुविधा मिलती थी। विभाग की अनदेखी के कारण एक बूंद भी पानी खेतों को पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। उधर, ¨सचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता रिवालसर प्रभु राम ने बताया कि कूहल का कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी