सड़क सुविधा से नहीं जुड़े द्रंग के दुर्गम गांव

सहयोगी, बरोट : विकट भौगोलिक परिस्थिति के कारण प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र के कई गांव आज भी सड़क से नहीं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 06:48 PM (IST)
सड़क सुविधा से नहीं 
जुड़े द्रंग के दुर्गम गांव
सड़क सुविधा से नहीं जुड़े द्रंग के दुर्गम गांव

सहयोगी, बरोट : विकट भौगोलिक परिस्थिति के कारण प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र के कई गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। जिला मंडी के द्रंग क्षेत्र के चौहारघाटी की बात करें तो इस घाटी के कई गांव ऐसे हैं जहां आज भी लोग आठ से 10 किलोमीटर का पैदल सफर कर मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं। दुर्गम गांव में जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे पीठ पर उठाकर मुख्यमार्ग तक बड़ी मुश्किल से पहुंचाया जाता है। कई मंच पर समस्या के हल की मांग उठा चुके जलाण, तरवाण, पालाखुंडी, कुफरी, नमान, काव, कलहोग, जमटेहड़, लुशकुटला, शिरीराफाट, मंझलीकुटी, घरैणपधरू, दलौसा आदि गांव के ग्रामीणों ने एक बार फिर से इन गांव को सड़क से जोड़ने की गुहार लगाई है।

तेज मल, कालीदास, श्याम चद, काहन ¨सह, राजकुमार, भाग ¨सह, जय ¨सह व महेंद्र ¨सह आदि लोगों को कहना है कि उन्होंने कई बार सरकार से इन सभी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की, लेकिन आज तक यह सभी गांव लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क सुविधा से वंचित है। सड़क से वंचित लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन किसी ने इन गांव की ओर आज तक नजर ए इनायत नहीं की। गांव के लोग पीठ पर सामान यहां से वहां ले जाते हैं लेकिन जब कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो लोगों के लिए भारी समस्या खड़ी हो जाती हैं। यही नहीं यहां लोग आलू, मटर की भरपूर खेती करते है मगर समय पूर्व मार्ग में नगदी फसल न पहुंचने के कारण खेतों में सड़ जाती है। लोगों का कहना है कि जल्द उक्त गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इन गांव को सड़क से जोड़ा जाए।

chat bot
आपका साथी