वायुमंडल की स्थिति पर बनाए मॉडल

सहयोगी, धर्मपुर : दयानंद पब्लिक स्कूल जोढन में ओजोन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:39 PM (IST)
वायुमंडल की स्थिति पर बनाए मॉडल
वायुमंडल की स्थिति पर बनाए मॉडल

सहयोगी, धर्मपुर : दयानंद पब्लिक स्कूल जोढन में ओजोन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विज्ञान अध्यापिका निशा ठाकुर ने पर्यावारण के लिए ओजोन के महत्व पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा वायुमंडल में ओजोन एक सुरक्षाकवच के रूप में कार्य करती है। विद्यार्थी सुजैन, राधिका, हिमानी, मानसी, परीक्षा, अभिनव, निखिल, रीतिका ने ओजोन परत विषय की भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने ओजोन परत के उपर और वायुमंडल में उसकी स्थिति के पर चार्ट व मॉडल प्रस्तुत किए।

chat bot
आपका साथी