शिविर में 23 लोगों ने किया रक्तदान

सहयोगी पद्धर एनएचपीसी नगवाईं के 46वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 04:36 PM (IST)
शिविर में 23 लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में 23 लोगों ने किया रक्तदान

सहयोगी, पद्धर : एनएचपीसी नगवाईं के 46वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विधायक जवाहर ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। विधायक ने कहा कि रक्तदान एक महादान है जो सबको करना चाहिए। कई लोग डरते हैं कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नहीं आती है बल्कि नए खून का आना शुरू हो जाता है। शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने से पहले सभी लोगों के कोरोना जांच की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक पार्वती-दो त्रिपाठी, डूगर प्रोजेक्ट महाप्रबंधक शशिकांत, डीजीएम नवीन जैन, डाक्टर नरेश व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी