बैसाखी मेले में अकरम खान ने नचाए दर्शक

संवाद सहयोगी, रिवालसर : रिवालसर बैसाखी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या वॉयस ऑफ पंजाब अकरम खान के नाम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 06:14 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 06:14 PM (IST)
बैसाखी मेले में अकरम खान ने नचाए दर्शक
बैसाखी मेले में अकरम खान ने नचाए दर्शक

संवाद सहयोगी, रिवालसर : रिवालसर बैसाखी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या वॉयस ऑफ पंजाब अकरम खान के नाम रही। उन्होंने एक के बाद एक पंजाबी गीत पेश कर पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अकरम खान ने मेरा इश्क सूफियाना, मेरा पीर जाने मेरे पीड़, तारे गिन गिन याद च तेरी आदि गीत प्रस्तुत किए। इससे पहले कार्यक्रम का आगाज सुंदरनगर के अनिल चौहान ने गणपति वंदना से किया। उसके बाद रामपुर की कलाकार रमा भारती ने हिदी, पहाड़ी गानों व नॉन स्टॉप पहाड़ी नाटियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के बीच में आई सोलन क्षेत्र की मशहूर गायिका लता शर्मा ने आओ हजूर, तुम आए तो आया मुझे याद, पिया तू अब तो आजा आदि कई सदाबहार नगमे पेश कर खूब तालियां बटोरी। बैसाखी मेले की अंतिम संध्या में नायब तहसीलदार किशोर चंद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके मेला कमेटी अध्यक्ष लाभ सिंह ठाकुर, यूनिटी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य, भाजपा मंडी जिला उपाध्यक्ष ढमेशवर ठाकुर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी