टिहरा में कल प्रदर्शन करेगी किसान सभा

सहयोगी, सरकाघाट : हिमाचल किसान सभा टिहरा में नायब तहसीलदार की नियुक्ति व टिहरा को पूर्ण तहसील का दर्

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 09:40 PM (IST)
टिहरा में कल प्रदर्शन करेगी किसान सभा

सहयोगी, सरकाघाट : हिमाचल किसान सभा टिहरा में नायब तहसीलदार की नियुक्ति व टिहरा को पूर्ण तहसील का दर्जा देने की मांग को लेकर 31 अगस्त को टिहरा में प्रदर्शन करेगी। सभा के खंड अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अनंतराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत राणा, उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह गुलेरिया व नीलम ठाकुर, सचिव कुलदीप, कुलदीप ठाकुर, नेकराम, करतार सिंह, रामचंद, रमेश चंद, मेहर सिंह, नानक चंद चंदेल, प्रकाश चंद इत्यादि ने बताया कि किसान सभा के लंबे आंदोलन के बाद मई महीने में टिहरा में नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया था। परंतु अब 31 जुलाई को उनकी रिटायरमेंट हो जाने के कारण यह पद फिर से खाली हो गया है। इससे इस क्षेत्र की जनता को फिर से समस्याएं आ रही हैं। इसके अलावा सरकार के एक जनविरोधी फैसले के कारण इस उपतहसील को संधोल तहसील में शामिल कर दिया है। जिसका इस क्षेत्र की जनता पिछले आठ महीनों से विरोध कर रही है। किसान सभा की मांग है कि संधोल में शामिल करने का फैसला बदला जाए और टिहरा को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाए। सभा ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह से भी मांग की है कि वे इस मुद्दे को वर्तमान विधानसभा सत्र में उठाए। टिहरा में ट्रेजरी, पुलिस चौकी और राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा भी खोली जाए। इन मांगों के लिए 31 अगस्त को टिहरा में प्रदर्शन होगा।

chat bot
आपका साथी