20 दिन में कोरोना से 12 मौतें, आठ लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

कोरोना वैक्सीन न लगवाना कोरोना के खतरे को बढ़ावा देना है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:48 PM (IST)
20 दिन में कोरोना से 12 मौतें, आठ
लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन
20 दिन में कोरोना से 12 मौतें, आठ लोगों ने नहीं लगवाई थी वैक्सीन

मुकेश मेहरा, मंडी

वैक्सीन न लगवाना कोरोना के खतरे को बढ़ावा देना है। मंडी जिला में पिछले 20 दिन में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। इनमें से आठ लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी जिनमें छह महिलाएं थीं। मंडी जिला में 20 दिन में कोरोना के 450 नए मामले आए हैं।

हिमाचल में कोरोना टीकाकरण के लिए अभियान चला है। वैक्सीन की पहली डोज का लक्ष्य भले ही 100 फीसद पूरा हुआ है लेकिन यह टीकाकरण जनसंख्या के आधार पर हुआ था। मंडी में 1200 लोगों ने लिखकर दिया था कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। कई अन्य लोग भी हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है जिनमें बुजुर्ग अधिक हैं। मंडी जिला में गत 12, 13 व 14 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण से मरने वाली दो महिलाओं व एक पुरुष को कोरोना वैक्सीन नहीं लगी थी। कोरोना से 15 अक्टूबर को मरने वाली महिला को वैक्सीन की एक डोज लगी थी। कोरोना से मारे गए लोगों की उम्र 66 से 84 वर्ष के बीच थी और इन्हें मधुमेह सहित अन्य बीमारियां भी थीं। वहीं, कोरोना के कारण 26 और 29 सितंबर को मारे गए पांच लोगों और 10 अक्टूबर को मारे गए तीन लोगों में से दो महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगी थी। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित बीएमओ को इस संबंध में नोटिस देकर वैक्सीनेशन न होने का कारण पूछा था। बाहरी लोगों का हुआ टीकाकरण, कई स्थानीय छूटे

मंडी जिला में जनसंख्या आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसे सबसे पूरा किया गया। जिला के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे लोग भी थे जो बाहर के थे। मंडी शहर में ही लक्ष्य के मुकाबले 160 फीसद लोगों को वैक्सीन लगी। बाहरी लोगों को भी वैक्सीन लगने से टीकाकरण से कई स्थानीय लोग छूट गए। मंडी जिला में अब तक 11,75,906 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीएमओ से मांगा है जवाब

मंडी जिला में टीकाकरण तेजी से चल रहा है। कई लोगों ने लिखित दिया है कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। बिना टीकाकरण के हो रही मौतों के मामले में संबंधित बीएमओ से जवाब मांगा गया है।

डा. देवेंद्र शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी।

chat bot
आपका साथी