विद्युत आपूर्ति में लाइनमैन पर भेदभाव का आरोप लगाया

गोहर : खारसी पंचायत के खारसी गाव के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति में लाइनमैन पर भेदभाव का आरोप लगाया

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 07:19 PM (IST)
विद्युत आपूर्ति में लाइनमैन पर भेदभाव का आरोप लगाया

गोहर : खारसी पंचायत के खारसी गाव के ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति में लाइनमैन पर भेदभाव का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि लाइन पर तैनात कर्मचारी ने अपने पहचान के लोगों वाले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। अन्य गाव के लोगों को बिजली से महरूम रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को गाव के लोगों ने ठेकेदार के साथ मिलकर विद्युत लाइन को ठीक कर दिया मगर लाइन ठीक करने पर भी वहां तैनात विद्युत विभाग के कर्मचारी ने खंभे से तार को नही जोड़ा। इस कारण लोगों को सातवें दिन भी बिजली नसीब नही हो पाई है। महेंद्र पाल, चेत राम, हेत राम, मोहन लाल, बलदेव सिंह, हंस राज, विकास कुमार, गगन शर्मा, जालम राम, रमेश कुमार, सुमित कुमार, पूर्ण चंद समेत अनेक ग्रामीणो ने बताया कि उन्होंने शनिवार को ही कनिष्ठ अभियंता और अधिशाषी अभियंता से कर्मचारी की शिकायत की है। उधर, विद्युत मंडल गोहर के कनिष्ठ अभियंता कपूर सिंह ने बताया कि संबंधित लाइनमैन से रिपोर्ट मांगी गई है।

chat bot
आपका साथी