अस्पताल से रेफर महिला का एंबुलेंस में करवाया प्रसव

राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना के तहत शुरू की गई आपातकाल 10

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:22 AM (IST)
अस्पताल से रेफर महिला का एंबुलेंस में करवाया प्रसव
अस्पताल से रेफर महिला का एंबुलेंस में करवाया प्रसव

संवाद सहयोगी, लडभड़ोल : आपातकाल 108 एंबुलेंस सेवा लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। सोमवार सुबह लडभड़ोल निवासी महेश उपाध्याय की पत्‍‌नी तनु शर्मा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। स्वजनों ने 108 पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया। ईएमटी सुमित कुमार व पायलट अच्छर सिंह को सुबह चार बजे इसकी सूचना मिली थी। साढ़े चार बजे एंबुलेंस से तनु शर्मा को लडभड़ोल अस्पताल ले जाया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने महिला को पालमपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में महिला को असहनीय दर्द होने लगा। ईएमटी सुमित ने पालमपुर के पास होल्टा में छह बजकर दो मिनट पर एंबुलेंस में ही महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया। इसके बाद महिला और नवजात को पालमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं।

chat bot
आपका साथी