उझी घाटी के नौ गांव में बिजली-पानी आपूर्ति प्रभावित

मनाली की उझी घाटी के नौ गांव में पानी व बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से लोगों की समस्याएं बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:23 AM (IST)
उझी घाटी के नौ गांव में बिजली-पानी आपूर्ति प्रभावित
उझी घाटी के नौ गांव में बिजली-पानी आपूर्ति प्रभावित

-ग्रामीणों में रोष, अधिकारियों पर पर अनदेखी का लगाया आरोप

-छह इंच बर्फबारी होने पर ही फैली अव्यवस्था जागरण संवाददाता, मनाली : मनाली की उझी घाटी के नौ गांवों में पानी व बिजली की आपूर्ति प्रभावित है। ग्रामीणों का कहना है कि मात्र छह इंच बर्फबारी होते ही नौ गांव अंधेरे में हैं। ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीण पन्ना लाल, रोशन व जगदीश, बरुआ पंचायत के प्रधान किशन ठाकुर, शनाग के प्रधान प्रताप ठाकुर व मनाली गांव व शनाग बीडीसी सदस्य गोकल चंद ने कहा कि यह परेशानी आज की नहीं है। ग्रामीण कई साल से इस समस्या को झेल रहे हैं।

तीन इंच बर्फबारी होने पर पूरी उझी घाटी अंधेरे में डूब जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बीच में कभी कभार बिजली आ भी रही है। लोगों बिजली बोर्ड सहित आइपीएच विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया। आइपीएच विभाग मनाली के एसडीओ अमित ने बताया कि कुछेक जगह को छोड़कर उझी घाटी में पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता मुंशी राम ने बताया कि कर्मचारियों ने बर्फबारी के बीच बिजली सुचारू रखने का प्रयास किया है। कुछ जगह तारें टूट गई थी, जिन्हें ठीक किया जा रहा है। एसडीओ ने बताया कि उझी घाटी में बिजली सुचारू रखने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी