सफाई कर्मचारियों के लिए बने स्थायी नीति

जकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर स्कूल में एसएमसी सफाई कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडी जिले के अध्यक्ष अमर चंद नेगी ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:23 AM (IST)
सफाई कर्मचारियों के लिए बने स्थायी नीति
सफाई कर्मचारियों के लिए बने स्थायी नीति

संवाद सहयोगी, कुल्लू : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में एसएमसी सफाई कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडी जिले के अध्यक्ष अमर चंद नेगी ने की। निर्णय लिया कि एसएमसी के तहत रखे गए सफाई कर्मियों को कार्य करते हुए 20 से 25 वर्ष हो चुके हैं और इनको नियुक्ति की स्थायी पॉलिसी नहीं है। इस कारण ये लोग अपने जीवन यापन में काफी मुश्किलों का सामना करना कर रहे हैं, जबकि उसी समय रखें शिक्षकों को एक स्थायी निधि के तहत नियुक्ति दी गई है।

सफाई कर्मी यूनियन ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि एसएमसी के तहत रखे स्थायी कर्मियों की नियुक्ति के लिए नीति निर्धारित की जाए ताकि इनका भविष्य सुरक्षित हो। इस मौके पर गिरिधर, प्रेमी देवी, साजिद, खेबू देवी, सीता देवी, बलवीर सिंह, अमर चंद, चेतराम, सीमा और विमला दी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी