अश्वनी कुमार ने संभाला एसडीएम मनाली का कार्यभार

मनाली नवनियुक्त एसडीएम अश्वनी कुमार ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:23 PM (IST)
अश्वनी कुमार ने संभाला एसडीएम मनाली का कार्यभार
अश्वनी कुमार ने संभाला एसडीएम मनाली का कार्यभार

जागरण संवाददाता, मनाली : नवनियुक्त एसडीएम अश्वनी कुमार ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। अश्वनी कुमार 2010 बैच के युवा एचएएस अधिकारी हैं। उनकी बतौर एसडीएम यह तीसरी पो¨स्टग है। इससे पहले अश्वनी कुमार मनाली कुल्लू में पर्यटन विभाग में बतौर डिटीडीओ अपनी सेवाएं दे चुके है। अश्वनी कुमार अटल बिहारी वाजपयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में बतौर सयुक्त निर्देशक अपनी सेवाएं दे चुके है। अश्वनी कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया और परिसर में सभी कार्यालयों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन देने का उनका प्रथम प्रयास रहेगा।

मनाली में अश्वनी कुमार ने अपना कार्यभार संभालने के बाद कहा कि मनाली की जनता के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर ही कार्य किए जाएगा। जनता की समस्याओं का समाधान करने की भी पूरी कोशिश की जाएगी। अश्वनी ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से अपने विचार साझा करते कहा कि मनाली में सब से बड़ी दिक्कत वाहनों की पार्किंग की समस्या है। उन्होंने कहा कि मनाली में हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां की हसीन वादियों का लुत्फ लेने के लिए आते हैं लेकिन वाहनों की पार्किग के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण पर्यटकों के साथ साथ आम जनता को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। इसलिए मनाली में उनकी पहली प्राथमिकता पार्किग की समस्या को दूर करना रहेगी। उन्होंने कहा की खस्ताहाल सड़को की हालत सुधारने को भी बेहतर प्रयास किये जाएंगे।

chat bot
आपका साथी