कभी मनाली की वादियों में भी थिरके थे जयललिता के कदम

तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता का हिमाचल से भी नाता रहा है। जयलल‍िता मनाली में शूट‍िंग के स‍िलस‍िले में आई थी और वह यहां उसके बाद भी एक माह तक रूकी रही थी।

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 10:30 AM (IST)
कभी मनाली की वादियों में भी थिरके थे जयललिता के कदम

मनाली [जसवंत ठाकुर] : तमिलनाडु की दिवंगत सीएम जयललिता का हिमाचल से भी नाता रहा है। दक्षिण की फिल्मो में अभिनय करने वाली जयललिता ने एकमात्र हिंदी फिल्म में अभिनय किया था। 1968 में बनी इस फिल्म इज्जत में उनके साथ बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र ने अभिनय किया था। खास बात यह रही कि इस फिल्म के कुछ दृश्य हिमाचल की हसीन वादियों में भी फिल्माए गए थे। इसे जयललिता का प्रकृति प्रेम कहे कि वह मनाली में शूटिंग के बाद एक माह तक यहीं रुक गई थी। उस समय उनकी उम्र मात्र 19 वर्ष थी।

पढ़ें: जयललिता के निधन पर रो पड़े वीरभद्र

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के आगमन से देश व दुनिया में मशहूर हुई पर्यटन नगरी मनाली में 1968 में जयललिता मनाली आई थी। यहां बालीवुड स्टार धर्मेंद्र के साथ उन्होंने 'इज्जत' फिल्म की शूटिंग की थी। मनाली के बुजुर्ग सोनम थोमस ने बताया कि जयललिता ने इज्जत शूटिंग के दौरान लता मंगेशकर की आवाज में मशहूर गीत 'लगी बदन में ज्वाला-सैयां तूने क्या कर डाला और 'रुका जा जरा किधर को चला-बाबू रे बाबू रे गीत पर नगर, कोठी, सोलंग, वन विहार और गुलाबा की वादियों में शूटिंग की थी।

पढ़ें: ब्राह्मण होने के बावजूद इस वजह से जयललिता का दाह संस्कार नहीं, दफनाया गया

मनाली में उन दिनों मात्र लीला हट्स, बंबे गेस्ट हाउस, सनशाइन और बेनन हटस सहित कुछ गिने चुने छोटे हट्स ही बने हुए थे। जयललिता बेनन हट्स में रुकी थी। थामस ने बताया कि उन दिनों जयललिता लगातार एक महीना मनाली में ही रुकी थी और यहां की वादियों की कायल हो गई थी। उनके अनुसार धर्मेंद्र तो कई बार मनाली आए, लेकिन जयललिता शूटिंग के लिए सिर्फ एक बार ही मनाली आई।

हिमाचल प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें:

chat bot
आपका साथी