देश के सबसे ऊंचे-लंबे रूट पर 10 साल बाद मई में बस सेवा, 1100 किलोमीटर का सफर मात्र 1400 रुपये में

बस की बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकेगी व कुल्लू-मनाली में एचआरटीसी कार्यालय में एडवांस बुकिंग उपलब्ध है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 12:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 12:57 PM (IST)
देश के सबसे ऊंचे-लंबे रूट पर 10 साल बाद मई में बस सेवा, 1100 किलोमीटर का सफर मात्र 1400 रुपये में
देश के सबसे ऊंचे-लंबे रूट पर 10 साल बाद मई में बस सेवा, 1100 किलोमीटर का सफर मात्र 1400 रुपये में

जागरण संवाददाता, मनाली। आपके मन में खूबसूरत मनाली, लेह लद्दाख की वादियां घूमने की इच्छा है तो बजट नहीं की चिंता न करें। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) बुधवार से लेह-मनाली-दिल्ली पर बस सेवा शुरू करेगा। एचआरटीसी का दावा है कि यह देश का सबसे ऊंचा व लंबा रूट है। मौसम में आए बदलाव का असर है कि 10 साल में पहली बार इस रूट पर मई में बस सेवा शुरू हो रही है। इससे पहले 30 मई, 2008 को एचआरटीसी ने बस सेवा शुरू की थी।

अमूमन इस रूट पर जून या जुलाई में यात्रियों को सुविधा मिलती थी। 1100 किलोमीटर का सफर लोग मात्र 1400 रुपये किराया देकर कर सकेंगे। यात्रा की अवधि 36 घंटे रहेगी। इस बार मौसम में आए बदलाव के कारण सड़क के शीघ्र बहाल होने पर सैलानियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस बस सेवा के शुरू होने से देश-विदेश के सैलानियों को लाभ मिलेगा। बस की बुकिंग ऑनलाइन भी हो सकेगी व कुल्लू-मनाली में एचआरटीसी कार्यालय में एडवांस बुकिंग उपलब्ध है। इस रोमांचक सफर में सैलानी 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे, साढे़ 14 हजार फीट ऊंचे बारालाचा दर्रे और 17480 फीट ऊंचे तांगलांग और लाचूंगला दर्रे को पार करेंगे।एचआरटीसी केलंग के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि पहली बार 23 मई से लेह के लिए बस सेवा शुरू की है।

तीन चालक व दो परिचालक
लेह से दिल्ली चलने वाली बस का पहला चालक लेह से केलंग तक सेवाएं देगा। दूसरा केलंग से सुंदरनगर तक जबकि तीसरा सुंदरनगर से दिल्ली तक सुरक्षित बस पहुंचाएगा। इस रूट में दो परिचालक सेवाएं देगे। लेह से चलना वाला परिचालक केलंग तक जबकि दूसरा केलंग से दिल्ली तक सेवाएं देगा।

खराब होने पर दूसरी बस तैयार
दिल्ली से मनाली के बीच अधिकतर समय बस सेवा सुचारू रहती है। मनाली से लेह के बीच सर्पीली सड़क में कई बार बस खराब हो जाती है तो एचआरटीसी केलंग डिपो की दूसरी बस तैयार रहती है। खराब होने की सूरत में केलंग से दूसरी बस भेजी जाती है।

जानें, किस साल कब शुरू हुई बस सेवा
2008,30 मई
2009,13 जून
2010,27 जून
2011,17 जून
2012,12 जून
2013,03 जून
2014,17 जून
2015,02 जुलाई
2016,06 जून
2017,07 जून
2018,23 मई
---

chat bot
आपका साथी