अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

जागरण संवाददाता, कुल्लू : घाटी को विश्वभर में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक पहचान देने वाले कुल्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 04:52 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 04:52 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रशासन ने कसी कमर
अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रशासन ने कसी कमर

जागरण संवाददाता, कुल्लू : घाटी को विश्वभर में सांस्कृतिक एवं पारंपरिक पहचान देने वाले कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए प्रशासन ने ढांचागत व्यवस्था करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दशहरे के दौरान उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को प्राथमिक सुविधा के तौर पर सही सड़क प्रबंधन के तहत प्रयास है कि मेला स्थल ढालपुर व आसपास की किसी भी सड़क के बीच तो क्या इसके किनारों पर भी गड्ढे नजर न आएं। आम तौर पर विभाग द्वारा सड़क पर तो गड्ढे भरकर मेट¨लग की जाती है, लेकिन सड़क के दोनों किनारे खाली रहते हैं, जहां मिट्टी-पत्थर व गड्ढे राहगीरों को परेशान करते हैं।

आम जनता को कम से कम मेले के दौरान धूल-मिट्टी व गड्ढे की समस्या न रहे, इसके लिए प्रशासन की पहल पर ढालपुर की सभी सड़कों को पूरा ब्लैक टॉप किया जा रहा है। बकौल डीसी यूनुस, दशहरे से पहले सभी सड़कों को किनारे तक कंकरीट व कोलतार बिछाने के लिए कह दिया गया है। जहां सड़क किनारे नालियां हैं, उन्हें भी मोटे लोहे के जाले से कवर करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त का कहना है कि दशहरे के दौरान हजारों लोगों के आने-जाने के चलते वाहन संचालन में भी दिक्कत रहती है, इसलिए ढालपुर क्षेत्र में जहां-जहां संभावना होगी, सड़कों को चौड़ा भी किया जाएगा। सर्कुलर रोड का कार्य चला हुआ है, जिसके बनने से वाहनों को ढालपुर में प्रवेश से पहले ही बाइपास कर दिया जाएगा। बाद में यहां सड़क किनारे यलो लाइन की व्यवस्था भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी