सेउबाग में 25 मिस्त्री सीख रहे भूकंपरोधी मकान बनाना

कुल्लू में अब आपदा प्रबंधन द्वारा मिस्त्रियों को भूकंपरोधी भवन बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 06:22 AM (IST)
सेउबाग में 25 मिस्त्री सीख रहे भूकंपरोधी मकान बनाना
सेउबाग में 25 मिस्त्री सीख रहे भूकंपरोधी मकान बनाना

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिले के 25 मिस्त्री भूकंपरोधी मकान बनाने की कला सीख रहे हैं। इस तकनीक को ये दूसरे मिस्त्रियों से भी साझा करेंगे। इसका प्रशिक्षण शिविर बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान सेउबाग में सोमवार को शुरू हुआ है।

छह दिवसीय कार्यशाला में कराड़सू, काइस, रायसन, दुआड़ा, बैंची, बनोगी और गाहर के मिस्त्री भाग ले रहे हैं। एसडीएम अनुराग चंद्र शर्मा ने कहा कि मिस्त्री भवन निर्माण प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं, इसलिए कम लागत में भूकंपरोधी भवन निर्माण की सभी जानकारी उपलब्ध करवाना आवश्यक है। कार्यशाला में मिस्त्रियों को नींव डालने तथा सरिये को बांधने की बेहतर तकनीक बताई जाएगी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुल्लू के समन्वयक प्रशांत सिंह ने बताया कि पहले दिन कार्यशाला में बहुतकनीकी संस्थान कुल्लू के सिविल विभाग के अध्यक्ष सतीश ढींगरा, सिविल विभाग के लेक्चरर लोकेश शर्मा और रितेश विष्ट, कानूनगो सुंदर सिंह ठाकुर और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लेखन समन्वयक राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी