150 करोड़ से बनेगा दो किलोमीटर लंबा रोपवे

संवाद सहयोगी कुल्लू बिजली महादेव रोपवे निर्माण की प्रक्रिया ने अब फिर तेजी पकड़ ली है। रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:15 AM (IST)
150 करोड़ से बनेगा दो किलोमीटर लंबा रोपवे
150 करोड़ से बनेगा दो किलोमीटर लंबा रोपवे

संवाद सहयोगी, कुल्लू : बिजली महादेव रोपवे निर्माण की प्रक्रिया ने अब फिर तेजी पकड़ ली है। रोपवे निर्माण करने वाली कंपनी को एफआरए तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसका निर्माण उषा ब्रेको कंपनी करेगी। कंपनी ने सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है। एफआरए (फॉरेस्ट राइट एक्ट) के तहत अनुमति मिलते ही रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में क‌र्फ्यू लगने से 150 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बिजली महादेव रोपवे पर तीन माह से अधिक समय तक ब्रेक लगी रही। कुल्लू का इतिहास भी बिजली महादेव से जुड़ा हुआ है इसलिए भी यहां पर रोपवे बनना अति आवश्यक है। पहले जगह को लेकर काफी विवाद रहा इसके बाद तत्कालीन उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने इस विवाद को सुलझाया। इसके बाद टीम ने सर्वेक्षण किया तो जहां रोपवे बनाया जाना था वह जमीन मंदिर की थी। मंदिर कमेटी ने मंदिर से रोपवे को दूर से बनाने की मांग की। फिर सर्वेक्षण हुआ, जिसमें मंदिर से 70 मीटर दूरी पर रोपवे बनेगा। जब सर्वेंक्षण पूरा तो हो गया लेकिन एकाएक कोरोना के चलते यह प्रोजेक्ट लटका रहा। अब फिर से पर्यटन विभाग ने इस प्रोजेक्ट में अन्य औपचारिक्ताओं के लिए कंपनी से संपर्क करना आरंभ कर दिया है। अब जल्द ही कंपनी इस प्रोजेक्ट को गति प्रदान करेगी।

----------

कुल्लू से बिजली महादेव मंदिर तक प्रस्तावित है रोपवे

कुल्लू से बिजली महादेव मंदिर तक करीब दो किलोमीटर लंबा रोपवे बनाना प्रस्तावित है। रोपवे से खराहल घाटी के बिजली महादेव को धार्मिक पर्यटन से जोड़ने की योजना है। प्रस्तावित योजना के तहत रोपवे से एक घंटे के भीतर 600 लोगों को मंदिर तक ले जाने की क्षमता होगी।

-----------

कुल्लू जिले का सबसे अहम प्रोजेक्ट बिजली महादेव को लेकर पर्यटन विभाग ने कंपनी से संपर्क करना आरंभ कर दिया है। जल्द ही कंपनी की टीम को बुलाया जाएगा और रोपवे का कार्य आरंभ किया जाएगा। इसके अलावा जिला कुल्लू में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

-यूनुस, निदेशक पर्यटन विभाग शिमला।

chat bot
आपका साथी