तीन बॉलीवुड फ‍िल्‍मों में दिखेंगे शिमला के हर्ष, 16 साल की उम्र में योग से पाया मुकाम; वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

Yoga Boys Harsh संजौली के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 16 साल के हर्ष योगा बॉय के नाम से मशहूर हो गए हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 24 Dec 2019 03:32 PM (IST)
तीन बॉलीवुड फ‍िल्‍मों में दिखेंगे शिमला के हर्ष, 16 साल की उम्र में योग से पाया मुकाम; वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया
तीन बॉलीवुड फ‍िल्‍मों में दिखेंगे शिमला के हर्ष, 16 साल की उम्र में योग से पाया मुकाम; वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया

शिमला, जेएनएन। संजौली के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 16 साल के हर्ष योगा बॉय के नाम से मशहूर हो गए हैं। देश का पहला योगा आर्टिस्ट होने के नाते उनका नाम गिनीज वर्ल्‍ड रिकाॅर्ड में दर्ज हुआ है। इन्हें इसी रिकाॅर्ड ने ही एक्स्ट्रा ऑडिर्नरी टेलेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया है। हर्ष ने दैनिक जागरण को बताया कि वे 2013 से योग कर रहे हैं। अभी तक दो पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें हुनर और अजीब नाम की फिल्में शामिल हैं। अब बॉलीवुड से भी तीन फिल्मों के ऑफर हैं।

2020 में इन फिल्मों की शूटिंग शुरू होनी है। हर्ष के पिता ने कहा उनके बेटे ने शिक्षकों की मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में भी उनका बेटा ऐसे ही बड़े मुकाम हासिल करेगा। हर्ष का कहना है वे अभी पढ़ाई भी कर रहे हैं। एक बार नेशनल में एमडीएच मसाले के अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। हर्ष एक्टिंग भी काफी अच्छी कर लेते हैं।

योग के माध्यम से हिमाचल रत्न पुरस्‍कार 2018 भी अपने नाम कर चुके हैं। हर्ष 100 से ज्यादा योग के लाइव प्रोग्राम दे चुके हैं। साथ में लोगों को नशा मुक्त भारत का संदेश यू ट्यूब और लाइव प्रोग्राम के माध्यम से देते आ रहे हैं। हर्ष इस वर्ष तीन अवार्ड ले चुके हैं।

कुफरी के शट्या गांव के रहने वाले हैं हर्ष

हर्ष कुफरी की ग्राम पंचायत शट्या के रहने वाले हैं। हर्ष इसका श्रेय अपने पिता संजीव कंवर और माता नीना कंवर को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा उनके परिवार ने कभी भी उन्हें रोका नहीं, बल्कि प्रोत्साहित किया है।

chat bot
आपका साथी