गोवंश क्रूरता मामला: बैरियर चौक इंदौरा में लोगों का प्रदर्शन, मुख्‍य मार्गों पर आवाजाही की बंद

indora Cow Case गोवंश क्रूरता मामले में बेरियर चौक इंदौरा में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इंदौरा की सुरड़वां पंचायत के लंबी पट्टिया गांव में गोवंश क्रूरता मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोगों ने यहां चौक पर चक्का जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 11 Dec 2021 01:02 PM (IST) Updated:Sat, 11 Dec 2021 02:56 PM (IST)
गोवंश क्रूरता मामला: बैरियर चौक इंदौरा में लोगों का प्रदर्शन, मुख्‍य मार्गों पर आवाजाही की बंद
गोवंश क्रूरता मामले में बेरियर चौक इंदौरा में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इंदौरा, संवाद सूत्र। indora Cow Case, गोवंश क्रूरता मामले में बेरियर चौक इंदौरा में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इंदौरा की सुरड़वां पंचायत के लंबी पट्टिया गांव में गोवंश क्रूरता मामले ने तूल पकड़ लिया है। लोगों ने यहां चौक पर चक्का जाम करके प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी गौचर भूमि को समुदाय विशेष के लोगों से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। चक्का जाम होने के कारण पठानकोट, मुकेरियां, गंगथ, जसूर की तरफ जाने वाले वाहन रुक गए।

यह है मामला

यहां गाय मृत मिली है। गाय के साथ क्रूरता हुई है। तेज धार हथियार से दिए गए जख्मों को लेकर विशेष समुदाय के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। इस क्रूरता के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। विहिप के कार्य अध्यक्ष सहित अन्य दो पदाधिकारियों ने अन्‍न-जल त्याग दिया है। वहीं अब बैरियर के पास चक्का जाम कर दिया है। विशेष समुदाय के लोगों के अस्थायी घरों को हटाने व भूमि से उन्हें खदेड़ने की मांग कर रहे हैं।

यह बोले एसडीएम सोमिल गौतम

एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्‍होंने कहा प्रशासन की ओर से अवैध कब्जा कर रह रहे विशेष समुदाय के लोगों को पांच दिनों में उक्त जगह को खाली करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और यदि उक्त लोग इन अवैध कब्जों को छोड़ कर नहीं जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी