हिमाचल के हजारों अभ्यर्थियों ने दिया LEET, केंद्रों में थे पुख्ता प्रबंध

HP LEET हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPTSB) की ओर से (LEET Lateral Entry Entrance Test) रविवार को प्रदेश भर में आयोजित की गई। इसके लिए करीब 2000 से अधिक अभ्यर्थियों को काल लेटर जारी किए गए थे।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 10:02 PM (IST)
हिमाचल के हजारों अभ्यर्थियों ने दिया LEET, केंद्रों में थे पुख्ता प्रबंध
हमीरपुर में LEET देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आते अभ्‍यर्थी। जागरण

हमीरपुर, संवाद सहयोगी। HP LEET, हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPTSB) की ओर से (LEET, Lateral Entry Entrance Test) रविवार को प्रदेश भर में आयोजित की गई। इसके लिए करीब 2000 से अधिक अभ्यर्थियों को काल लेटर जारी किए गए थे। लीट के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले पहुंचने के निर्देश थे।

परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। हमीरपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या में लीट के लिए 199 अभ्यर्थियों को काल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 155 ने परीक्षा में भाग लिया। केंद्र में साढ़े नौ बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी गई। सभी अभ्यर्थी समय पर परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा को लेकर सेंटर में पुख्ता प्रबंध किए गए थे। लभ्यर्थी भी अपने अभिभावकों सहित सुबह से ही सेंटरों में पहुंच गए थे, ताकि वे समय पर परीक्षा हाल में बैठ सकें। यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर के प्रधानाचार्य विजय गौतम ने दी है।

अब 10 जुलाई तक होगी काउंसलिंग

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की देरी से परीक्षा परिणाम घोषित होने के कारण अब सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने 10 जुलाई तक काउंसलिंगकरने का निर्णय लिया है। एचपीयू ने पांच विषयों का परीक्षा परिणाम निकाला है। अब पटेल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से काउंसलिंगके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 30 जून तक आनलाइन ङ्क्षलक दिया जाएगा। इसके आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयन होगा और उसके बाद काउंसलिंगकी तिथि तय होगी। प्रशासनिक मामलों के डीन डा. दीपक पठानिया का कहना है कि अभी तक पांच विषयों की प्रवेश परीक्षा के ही परिणाम आए हैं। शेष का परिणाम आते ही काउंसलिंगकी तिथि जारी कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी