डमटाल पुलिस ने छन्‍नी गांव से चिट्टा तस्‍करी के सरगना को दबोचा, छह महीने से तलाश में थी पुलिस

Police arrest Chitta Smuggler पुलिस थ्‍ााना डमटाल की टीम ने देर रात चिट्टा तस्‍क्‍र को दबोचा है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 09:51 AM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 04:34 PM (IST)
डमटाल पुलिस ने छन्‍नी गांव से चिट्टा तस्‍करी के सरगना को दबोचा, छह महीने से तलाश में थी पुलिस
डमटाल पुलिस ने छन्‍नी गांव से चिट्टा तस्‍करी के सरगना को दबोचा, छह महीने से तलाश में थी पुलिस

भदरोया, मुकेश सरमाल। पुलिस थ्‍ााना डमटाल की टीम ने देर रात चिट्टा तस्‍क्‍र को दबोचा है। पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने टीम सहित गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर नशे के कुख्यात गांव छन्नी के बड़े तस्कर राजीव उर्फ कुधा को 8.2 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा है। डमटाल पुलिस को सूचना मिली कि राजीव उर्फ कुधा एक युवक को नशे की खेप पहुंचाने वाला है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को रंगे हाथ दबोच लिया।

थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया उक्‍त युवक को हिरासत में ले लिया गया है। राजीव उर्फ कुधा के ऊपर पंजाब व हिमाचल में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। साथ ही थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने जनता से निवेदन है कि नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलदल से बचाया जा सके।

काफी दिनों से पुलिस की नजर में था आरोपित

पुलिस की ओर से पकड़ा गया आरोपित एक बड़ा सरगना था, जिसकी पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी। पुलिस करीब छह माह से मशक्कत कर रही थी। थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया उक्त युवक के संदर्भ में पुलिस को कई बार सूचनाएं मिली थीं कि वह हिमाचल व पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए एक विशेष रणनीति के तहत काम कर रही थी, जिसे आज देर रात 8.2 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर लिया।

chat bot
आपका साथी